Dhurandhar Box Office Collection Day 1: धुरंधर की धुआंधार ओपनिंग – रणवीर सिंह की फिल्म ने रिलीज के साथ ही तोड़े एक दर्जन से ज्यादा रिकॉर्ड

Dhurandhar Box Office Collection : Ranveer Singh की फिल्म Dhurandhar ने ओपनिंग डे पर धमाकेदार शुरुआत करते हुए 17.44 करोड़ की कमाई की और एक दर्जन से ज्यादा फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। पढ़ें Day 1 Box Office रिपोर्ट।

Dhurandhar Box Office Collection : धुरंधर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन Day 1 धुआंधार ओपनिंग, रिकॉर्ड्स की लगा दी लाइन

Dhurandhar Box Office Collection : रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड गैंगस्टर-ड्रामा फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी है। सिंगल रिलीज का फायदा उठाते हुए फिल्म ने आधा दिन (शाम 6 बजे तक) ही 17.44 करोड़ रुपये का तगड़ा कलेक्शन कर डाला है। इसके साथ ही ‘धुरंधर’ ने 2025 की एक दर्जन से ज्यादा फिल्मों को ओपनिंग डे में पछाड़ दिया है। यह इस साल की सबसे धमाकेदार ओपनिंग करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है।

Dhurandhar Box Office Collection : धुरंधर ने Day 1 पर तोड़े इतने रिकॉर्ड

‘धुरंधर’ ने इस साल रिलीज हुई कई फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। खास बात यह है कि फिल्म को कोई बड़ा क्लैश नहीं मिला, जिससे इसके कलेक्शन पर सीधा असर पड़ा।

Dhurandhar Box Office Collection : जिन फिल्मों को पछाड़ा – Day 1 Collections

फिल्म का नामओपनिंग डे कलेक्शन
दे दे प्यार दे 29.45 करोड़
जाट9.62 करोड़
एक दीवाने की दीवानियत10.10 करोड़
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी10.11 करोड़
सितारे जमीन पर10.70 करोड़
सन ऑफ सरदार 27.25 करोड़
भूल चुक माफ7.20 करोड़
परम सुंदरी7.37 करोड़
केसरी चैप्टर 27.84 करोड़

‘धुरंधर’ का 17.44 करोड़ का कलेक्शन इन सभी फिल्मों से काफी आगे है।

Dhurandhar Box Office Collection : संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन की फिल्मों को भी पीछे छोड़ा

फिल्म में सिर्फ रणवीर सिंह ही नहीं, बल्कि संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन जैसे सितारे भी अहम किरदार निभा रहे हैं।

पहले ही दिन ‘धुरंधर’ ने इन कलाकारों की पुरानी फिल्मों को भी टक्कर दे दी:

फिल्मओपनिंग कलेक्शनधुरंधर से तुलना
डबल धमाल (संजय दत्त)7.62 करोड़पीछे
हिरोईन (अर्जुन रामपाल)7.50 करोड़पीछे
रेस (अक्षय खन्ना)6.32 करोड़पीछे
केसरी चैप्टर 2 (माधवन)7.84 करोड़पीछे

Dhurandhar Box Office Collection : क्यों कर रही है ‘धुरंधर’ इतनी बड़ी कमाई

रणवीर सिंह की दमदार वापसी
गैंगस्टर–ड्रामा जॉनर की भारी डिमांड
ट्रेलर और म्यूजिक की अच्छी चर्चा
सिंगल रिलीज – कोई बड़ा क्लैश नहीं
मल्टीस्टारर कास्ट से बढ़ी क्रेज

Dhurandhar Box Office Collection : Day 1 Verdict- Blockbuster Opening

17.44 करोड़ की जबरदस्त शुरुआती कमाई के बाद उम्मीद है कि फिल्म का पहला वीकेंड 50 करोड़+ पार कर सकता है।
ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यदि वर्ड ऑफ माउथ पॉजिटिव रहा तो ‘धुरंधर’ 2025 की सबसे बड़ी ओपनर्स की लिस्ट में टॉप पर आ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *