Bihar Election Result 2025 : बिहार चुनाव 2025: प्रचंड बहुमत के बाद पीएम मोदी बोले— “बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया”

Bihar Election Result 2025 में NDA ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। पीएम मोदी ने कहा कि “बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया।” जानें पूर्ण भाषण, राजनीतिक संदेश और बिहार की भविष्य की दिशा।

बिहार में NDA की प्रचंड जीत, पीएम मोदी बोले— “बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया”

Bihar Election Result 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA ने ऐतिहासिक और प्रचंड बहुमत हासिल किया है। बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और राज्य में दुबारा NDA सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है। दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के जनादेश को “रिकॉर्ड जीत” बताया और कहा—
“बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया।”

उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत “जय छठी मैया” के साथ की और कहा कि बिहार की जनता ने विकास, स्थिरता और सुशासन पर भरोसा जताया है।

Bihar Election Result 2025 : “ये प्रचंड जीत, ये अटूट विश्वास”— पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि
“हम NDA के लोग जनता जनार्दन के सेवक हैं। हम मेहनत से जनता का दिल खुश करते रहते हैं और जनता जनार्दन का दिल चुरा कर बैठे हैं। बिहार ने बता दिया है कि फिर एक बार NDA सरकार।”

मोदी के अनुसार, यह जीत जनता के विश्वास, युवाओं की ऊर्जा और महिलाओं के सशक्तिकरण का प्रतीक है।

Bihar Election Result 2025 : बिहार में रिकॉर्ड वोटिंग— “बिहार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए”

पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान जनता से रिकॉर्ड मतदान का आग्रह किया था, और जनता ने इसे ऐतिहासिक बना दिया।
उन्होंने कहा—
“बिहार के लोगों ने विकसित और समृद्ध बिहार के लिए मतदान किया है। जो आग्रह मैंने किया था, बिहार की जनता ने उसे दिल से स्वीकार किया और सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।”

Bihar Election Result 2025 : “कट्टा सरकार अब कभी नहीं लौटेगी”— प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री ने बिहार में अपराध और जंगलराज की पुरानी छवि पर प्रहार करते हुए कहा—
“जब मैं जंगलराज और कट्टा सरकार की बात करता था तो RJD कोई आपत्ति नहीं जताती थी, लेकिन कांग्रेस बेचैन हो जाती थी। मैं कहना चाहता हूं कि कट्टा सरकार बिहार में कभी नहीं लौटेगी।”

Bihar Election Result 2025 : “सांप्रदायिक MY फॉर्मूला खत्म, अब ‘महिला-यूथ’ का MY फॉर्मूला”

मोदी ने महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने तुष्टिकरण आधारित MY (Muslim-Yadav) फॉर्मूला अपनाया था, लेकिन जनता ने इसे पूरी तरह नकार दिया।
उन्होंने कहा—
“आज की जीत सकारात्मक MY फॉर्मूला— महिला और यूथ— की है। बिहार के युवाओं ने नए अध्याय की नींव रखी है।”**

Bihar Election Result 2025 : “बिहार में अब जंगलराज वापस नहीं आएगा”

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह जीत बिहार की माताओं-बहनों की सुरक्षा और सम्मान के प्रति जनता के भरोसे को दर्शाती है।
उन्होंने कहा—
“बिहार में अब कभी जंगलराज की वापसी नहीं होगी। तुष्टिकरण की राजनीति खत्म हो चुकी है। बिहार की विकास यात्रा अब रुकने वाली नहीं है।”

Bihar Election Result 2025 : “बंगाल तक पहुंचेगा बदलाव का संदेश”

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में मिली प्रचंड जीत से पूर्वी भारत में नया राजनीतिक संदेश गया है।
उन्होंने कहा—
“गंगा बिहार से होकर बंगाल तक जाती है। बिहार ने बंगाल में परिवर्तन का रास्ता भी बना दिया है। भाजपा बंगाल में भी जंगलराज खत्म करने की लड़ाई जारी रखेगी।”

Bihar Election Result 2025 : गमछा घुमाकर अभिवादन— बिहारी स्टाइल में पीएम मोदी का स्वागत

बीजेपी मुख्यालय पहुंचते ही पीएम मोदी ने खास बिहारी अंदाज़ में गमछा घुमाकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मखाने की माला पहनाकर उनका स्वागत किया— जो बिहार की पहचान का प्रतीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *