Rahul Gandhi Election Reforms : राहुल गांधी ने लोकसभा में चुनाव सुधारों पर उठाए तीन बड़े सवाल, सदन में मचा हंगामा

Rahul Gandhi Election Reforms : Rahul Gandhi ने लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान चुनाव आयुक्त चयन प्रक्रिया, CCTV कानूनों और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर तीन बड़े सवाल उठाए। भाषण के दौरान सदन में जोरदार हंगामा और नारेबाजी देखने को मिली।

Rahul Gandhi Election Reforms : लोकसभा में चल रही चुनाव सुधार (Election Reforms) पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सरकार से तीन बड़े सवाल पूछे। उनके भाषण के दौरान सदन में कई बार हंगामा हुआ और सत्ता पक्ष ने कड़ा विरोध दर्ज कराया।

Rahul Gandhi Election Reforms : राहुल गांधी ने कौन से तीन सवाल पूछे?

  1. चुनाव आयुक्त के सिलेक्शन से CJI को अलग क्यों किया गया?

राहुल गांधी ने सरकार से पहला सवाल यह पूछा कि
चुनाव आयुक्तों की चयन समिति (Selection Committee) से मुख्य न्यायाधीश (CJI) को क्यों हटाया गया?
उन्होंने इसे चुनावी पारदर्शिता और स्वतंत्रता के लिए महत्वपूर्ण बताया।

  1. दिसंबर 2023 में चुनाव आयुक्तों को इम्युनिटी देने वाला कानून क्यों लाया गया?

दूसरा सवाल राहुल गांधी ने CCTV रिकॉर्डिंग और इम्युनिटी कानून पर उठाया।
उन्होंने पूछा:

दिसंबर 2023 में ऐसे कानून क्यों बदले गए जिनसे

चुनाव आयुक्तों को इम्युनिटी प्राप्त होती है?
मतदान केंद्रों से जुड़े CCTV नियमों में बदलाव किए गए?

  1. 45 दिनों में CCTV फुटेज नष्ट करने का प्रावधान क्यों?

तीसरा सवाल उन्होंने चुनाव आयोग से जुड़े नए नियम पर उठाया कि:
45 दिनों के बाद CCTV फुटेज नष्ट करने की जरूरत क्यों पड़ी?
उन्होंने दावा किया कि चुनावी पारदर्शिता के लिए फुटेज को लंबे समय तक रखना आवश्यक है।

साथ ही राहुल गांधी ने एक बड़ा आरोप लगाते हुए कहा:
“ब्राजील की एक मॉडल हरियाणा की मतदाता सूची में 22 बार कैसे शामिल हो गई?”

Rahul Gandhi Election Reforms : ‘देश एक कपड़े की तरह’ — राहुल गांधी

राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा:

“भारत एक कपड़े (Fabric of India) की तरह है।
इसे मजबूत रखने के लिए वोट की सुरक्षा सबसे जरूरी है।”
उन्होंने कहा कि अगर वोट सुरक्षित नहीं रहेगा तो लोकतांत्रिक संस्थाएं भी सुरक्षित नहीं रह पाएंगी।

Rahul Gandhi Election Reforms : सदन में हंगामा और ‘वोट चोरी’ के नारे

राहुल गांधी के भाषण के दौरान कई बार ‘वोट चोरी’ के नारे लगाए गए।
जब राहुल गांधी आरएसएस और अन्य मुद्दों का जिक्र कर रहे थे, तो भाजपा सांसदों ने जोरदार विरोध किया।

संसदीय कार्यमंत्री किरें रिजिजू ने राहुल गांधी को टोका और कहा कि:

“आप विषय से भटक रहे हैं। हम चुनाव सुधार पर चर्चा सुनने आए हैं, किसी और विषय पर नहीं।”

राहुल गांधी के इन सवालों ने चुनाव सुधारों पर एक नई बहस को जन्म दे दिया है।
सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नारेबाजी के बीच भी यह मुद्दा सदन में प्रमुखता से उठा।राहुल गांधी के इन सवालों ने चुनाव सुधारों पर एक नई बहस को जन्म दे दिया है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नारेबाजी के बीच भी यह मुद्दा सदन में प्रमुखता से उठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *