Microsoft 17.5 Billion Investment in India : माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने PM मोदी से मुलाकात के दौरान भारत में 17.5 बिलियन डॉलर (1.5 लाख करोड़ रुपये) के बड़े निवेश का ऐलान किया। माइक्रोसॉफ्ट देश में एशिया का सबसे बड़ा AI हब बनाएगा और लाखों युवाओं को AI स्किल देगा। पढ़ें पूरी खबर।
Microsoft 17.5 Billion Investment in India : माइक्रोसॉफ्ट भारत में बनाएगा एशिया का सबसे बड़ा AI हब
Microsoft 17.5 Billion Investment in India : माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने मंगलवार (9 दिसंबर 2025) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और भारत में 17.5 बिलियन डॉलर (1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक) के मेगा निवेश की घोषणा की। यह निवेश एशिया में माइक्रोसॉफ्ट का अब तक का सबसे बड़ा निवेश होगा। नडेला ने कहा कि यह निवेश भारत को AI-first nation बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा। यह निवेश देशभर में AI इन्फ्रास्ट्रक्चर, डेटा सेंटर, स्किल डेवलपमेंट और रिसर्च सुविधाओं के निर्माण में उपयोग किया जाएगा।

Microsoft 17.5 Billion Investment in India : भारत में AI इकोसिस्टम को मिलेगा बड़ा बूस्ट
सत्या नडेला ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट भारत में AI अपनाने की गति को तेज करने के लिए एक व्यापक योजना तैयार कर रहा है, जिसमें शामिल हैं—
- विश्वस्तरीय AI इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण देश में नई AI-सक्षम डेटा सेंटर क्षमताओं का निर्माण
हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग और क्लाउड इन्फ्रा को मजबूत करना
ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में AI तक पहुंच सुनिश्चित करना - 20 लाख युवाओं को AI स्किलिंग AI करियर के लिए स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम
अपस्किलिंग और री-स्किलिंग पहल
माइक्रोसॉफ्ट का लक्ष्य—भारत को विश्व का सबसे बड़ा AI-skilled राष्ट्र बनाना - रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा भारतीय विश्वविद्यालयों और स्टार्टअप्स के साथ सहयोग
AI सुरक्षा, विश्वसनीयता और जिम्मेदार AI पर विशेष फोकस
हेल्थकेयर, एग्रीटेक, एजुकेशन और SMB सेक्टर में AI टूल्स उपलब्ध कराना

Microsoft 17.5 Billion Investment in India : PM मोदी और नडेला की बातचीत- भारत के ‘टेक दशक’ पर फोकस
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सत्या नडेला के बीच भारत के डिजिटल भविष्य को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
मोडी ने भारत में टेक्नोलॉजी, डिजिटल पब्लिक इन्फ्रा और AI के बढ़ते उपयोग को विश्व के लिए मॉडल बताया।
नडेला ने कहा, “माइक्रोसॉफ्ट भारत के साथ अपनी साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह निवेश भारत में AI के भविष्य को मजबूत करेगा।”

Microsoft 17.5 Billion Investment in India : AI हब से भारत को क्या फायदे होंगे?
लाखों नए रोजगार
स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूती
ग्रामीण क्षेत्रों तक AI टेक्नोलॉजी की पहुंच
हेल्थ सर्विसेज और एडटेक को बड़ा बूस्ट
भारत विश्व AI नेतृत्व में मजबूत दावेदार बनेगा