Iran US Tension : ईरान-अमेरिका तनाव चरम पर है। ट्रंप की सैन्य धमकी पर ईरान ने कहा—हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन पूरी तरह तैयार हैं। खामेनेई ने ट्रंप को दी कड़ी चेतावनी।
Iran US Tension : ईरान- अमेरिका तनाव चरम पर, बातचीत की बात भी, युद्ध की तैयारी भी
Iran US Tension : ईरान में जारी देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों के बीच अमेरिका और ईरान के रिश्तों में एक बार फिर भारी तनाव देखने को मिल रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सैन्य हस्तक्षेप की धमकी के जवाब में ईरान ने साफ शब्दों में कहा है कि वह युद्ध नहीं चाहता, लेकिन युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार है। इस बयान के बाद पश्चिम एशिया में हालात और अधिक संवेदनशील हो गए हैं। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने सोमवार, 12 जनवरी 2026, को तेहरान में विदेशी राजदूतों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह स्पष्ट किया कि ईरान शांति और संवाद का समर्थक है, लेकिन किसी भी दबाव या धमकी के आगे झुकने वाला नहीं है।

Iran US Tension : ‘बातचीत हो सकती है, लेकिन सम्मान के साथ’ – अराघची
अब्बास अराघची ने कहा कि हम बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन यह बातचीत निष्पक्ष होनी चाहिए। इसमें सभी पक्षों के अधिकार समान हों और आपसी सम्मान का आधार हो। उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिका और ईरान के बीच संवाद का माध्यम पूरी तरह बंद नहीं हुआ है। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बगाई ने पुष्टि की कि ईरानी विदेश मंत्री और अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष दूत के बीच संपर्क बना हुआ है।
Iran US Tension : ट्रंप की धमकी से भड़का ईरान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार, 11 जनवरी 2026, को चेतावनी दी थी कि यदि ईरान सरकार प्रदर्शनकारियों पर अत्याचार जारी रखती है और उन्हें मारा जाता है, तो अमेरिका सैन्य हस्तक्षेप कर सकता है। ईरान में महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक संकट के खिलाफ शुरू हुए प्रदर्शनों को अब दो हफ्ते से ज्यादा समय हो चुका है। इन प्रदर्शनों में सैकड़ों लोगों की मौत की खबरें सामने आई हैं। ईरान का आरोप है कि इन प्रदर्शनों को जानबूझकर हिंसक रूप दिया गया ताकि अमेरिका को हस्तक्षेप का बहाना मिल सके।
Iran US Tension : ‘ट्रंप हस्तक्षेप का बहाना खोज रहे हैं’
अब्बास अराघची ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ईरान में हालात अब पूरी तरह नियंत्रण में हैं। हिंसा को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया ताकि ट्रंप को दखल देने का मौका मिल सके। उन्होंने दो टूक कहा कि ईरान की संप्रभुता से कोई समझौता नहीं होगा।
Iran US Tension : खामेनेई का कड़ा संदेश: ‘ट्रंप का भी पतन होगा’
ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई ने देश के नाम अपने संबोधन में डोनाल्ड ट्रंप पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ट्रंप को याद रखना चाहिए कि फिरौन, निमरूद, रजा शाह और मोहम्मद रजा जैसे तानाशाह अपने घमंड के चरम पर गिराए गए। ट्रंप का भी पतन होगा। इस बयान के बाद यह साफ हो गया है कि ईरान किसी भी अमेरिकी दबाव को स्वीकार करने के मूड में नहीं है।

Iran US Tension : संसद की चेतावनी: अमेरिका और इजरायल निशाने पर होंगे
ईरान की संसद के अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि अगर अमेरिका ने ईरान पर हमला किया तो अमेरिकी सैन्य ठिकाने और इजरायल ईरान के निशाने पर होंगे। यह बयान संघर्ष के दायरे को और बड़ा करने की आशंका पैदा करता है।
Iran US Tension : 84 घंटे से ज्यादा इंटरनेट बंद, जनजीवन प्रभावित

ईरान में हालात की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 84 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह बंद हैं। लोग मोबाइल कॉल और मैसेजिंग के जरिए भी एक-दूसरे से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
Iran US Tension : सड़कों पर उतरे सरकार समर्थक
जहां एक ओर विरोध प्रदर्शन हुए, वहीं दूसरी ओर सरकार समर्थकों ने भी हजारों की संख्या में सड़कों पर उतरकर शक्ति प्रदर्शन किया। इससे यह संकेत मिलता है कि ईरान के भीतर भी हालात पूरी तरह एकतरफा नहीं हैं। ईरान और अमेरिका के बीच तनाव एक बार फिर खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। एक ओर बातचीत की संभावना जताई जा रही है, तो दूसरी ओर युद्ध की खुली चेतावनियां दी जा रही हैं। आने वाले दिन तय करेंगे कि यह टकराव संवाद की मेज तक पहुंचेगा या जंग के मैदान तक।