Hardik Pandya Girlfriend Mahieka : पहले किया किस, फिर गर्लफ्रेंड माहिका को गोद में उठाया—हार्दिक पांड्या ने शेयर की रोमांटिक तस्वीरें, मचा धमाल

Hardik Pandya Girlfriend Mahieka : Hardik Pandya ने अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा संग रोमांटिक तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए। किस करते और माहिका को गोद में उठाते हुए उनकी तस्वीरें वायरल। जानें कौन हैं माहिका और हार्दिक की पर्सनल लाइफ से जुड़ी पूरी डिटेल।

Hardik Pandya Girlfriend Mahieka : भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। अपने रिश्ते को ऑफिशियल करने के बाद से हार्दिक और उनकी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा की कई रोमांटिक तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। मंगलवार शाम को भी हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई प्यारी और रोमांटिक तस्वीरें साझा कीं, जिन्हें देख फैंस लगातार रिएक्ट कर रहे हैं।

Hardik Pandya Girlfriend Mahieka : किस करते दिखे हार्दिक—वीडियो हुआ वायरल

Hardik Pandya Girlfriend Mahieka : हार्दिक द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में वे और माहिका ट्रेडिशनल आउटफिट में एक-दूसरे के साथ पोज़ देते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में एक पल ऐसा भी आता है जब हार्दिक कैमरे के सामने अपनी लेडी लव माहिका के गालों पर किस करते हुए नज़र आते हैं। इस रोमांटिक मोमेंट ने सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीत लिया।

इसी के साथ शेयर किए गए एक और वीडियो में यह कपल पूजा करते दिख रहा है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि ये क्लिप्स दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान की हैं।

Hardik Pandya Girlfriend Mahieka : मिरर सेल्फी में उठाया गोद—फैंस का ध्यान खींची तस्वीर

हार्दिक की पोस्ट में एक तस्वीर ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा। इस तस्वीर में वे माहिका को अपनी गोद में उठाए हुए मिरर सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। दोनों की स्माइल और केमिस्ट्री देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कपल एक-दूसरे के साथ कितना खुश है।

Hardik Pandya Girlfriend Mahieka : कौन हैं माहिका शर्मा

माहिका शर्मा एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं।

उन्होंने इकोनॉमिक्स और फाइनेंस में ग्रेजुएशन किया है।
इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग और एक्टिंग में कदम रखा।
वे कई म्यूजिक वीडियो, इंडी फिल्मों और Tanishq, Vivo, Uniqlo जैसे ब्रांड्स के एड कैंपेन में नजर आ चुकी हैं।
उन्होंने मनीष मल्होत्रा, अनीता डोंगरे, तरुण तहिलियानी जैसे टॉप डिजाइनरों के लिए रैंप वॉक भी किया है।
2024 में उन्हें Indian Fashion Awards में Model of the Year (New Age) अवॉर्ड मिला था।

Hardik Pandya Girlfriend Mahieka : पिछले साल नताशा से हुआ तलाक

हार्दिक पांड्या की पहली शादी अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक से हुई थी।

दोनों ने मई 2020 में शादी की थी।
फरवरी 2023 में उन्होंने दोबारा हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से विवाह किया।
हालांकि जुलाई 2024 में दोनों ने अपने तलाक की आधिकारिक घोषणा कर दी थी।

दोनों का एक बेटा अगस्त्य पांड्या भी है, जिसकी कस्टडी को लेकर भी उस समय चर्चा बनी हुई थी।

Hardik Pandya Girlfriend Mahieka : फैंस कर रहे हैं जमकर प्यार

हार्दिक और माहिका की ये नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस दोनों की जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं और उनके रिलेशनशिप पर प्यार लुटा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *