Viral Video News: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सोशल मीडिया स्टार पुनीत सुपरस्टार और पुलिस की वर्दी पहनी एक महिला के बीच मजेदार बातचीत देखने को मिल रही है। महिला अधिकारी जैसे अंदाज में दिख रही यह युवती पुनीत से एक रोमांटिक सवाल करती है – “सुहागरात में होता क्या है?”
पुनीत सुपरस्टार का अजीबो-गरीब जवाब
वीडियो में महिला के सवाल पर पहले तो पुनीत शर्मा जाते हैं, लेकिन फिर तुरंत ही अपने अंदाज में जवाब देते हैं – “सुहागरात में गोबर के उपले बनाते हैं।”
यह सुनकर महिला ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगती है और वहीं मौजूद लोग भी ठहाके लगाने लगते हैं।
क्या महिला सच में पुलिस अधिकारी है ?
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का कहना है कि यह महिला वास्तव में पुलिस में नहीं है बल्कि उसने पुलिस की ड्रेस पहनकर यह रील बनाई है। कई लोगों ने इसे पुलिस की छवि से जोड़कर आलोचना की तो कुछ ने इसे सिर्फ मजेदार कंटेंट मानकर एन्जॉय किया।
सोशल मीडिया पर रिएक्शन
यह वीडियो @dbabuadvocate नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।
एक यूजर ने लिखा – “कंधे पर तीन स्टार और भाषा का ये स्तर, शर्मनाक है।”
दूसरे यूजर ने लिखा – “अब पुलिस इसी काम के लिए रह गई है क्या?”
जबकि कुछ यूजर्स ने कहा कि यह महिला सिर्फ रील क्रिएटर है और पुलिस में नहीं है।
क्यों हुआ वीडियो वायरल ?
पुनीत सुपरस्टार अपने अजीबोगरीब अंदाज और मजेदार एक्टिंग के कारण अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं। लेकिन इस बार उनका यह रोमांटिक-मजाकिया वीडियो लोगों को और भी ज्यादा हंसी से लोटपोट कर रहा है।