youth murder in Varanasi : वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र में युवक की सिर कूचकर हत्या कर दी गई। CCTV फुटेज में मृतक के साथ झगड़ा करते हुए एक युवक नजर आया। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है, जल्द गिरफ्तारी होगी।
youth murder in Varanasi : वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र के जलालीपुरा इलाके में गुरुवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब कब्रिस्तान के पास एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। युवक की सिर कुचकर हत्या की गई थी। आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
जैतपुरा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा तुरंत मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घटनास्थल से रक्तरंजित ईंट भी बरामद की गई है, जिसे पुलिस ने साक्ष्य के रूप में जब्त कर लिया है।
मृतक की पहचान नौशाद के रूप में
पुलिस ने शव की पहचान (18 वर्ष) निवासी सरैया के रूप में की है। नौशाद प्लास्टिक और कबाड़ बीनने का काम करता था। स्थानीय लोगों के अनुसार, वह रोजाना सुबह-सुबह इलाके में प्लास्टिक बीनने आता था।
CCTV फुटेज में दिखा झगड़ा
घटना की जानकारी मिलने पर डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पास के कैमरों की CCTV फुटेज खंगाली गई है, जिसमें मृतक नौशाद को एक अन्य युवक के साथ झगड़ते हुए देखा गया है। पुलिस ने उस युवक की पहचान कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
डीसीपी ने कहा कि, “फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान हो चुकी है। बहुत जल्द इस हत्या का खुलासा किया जाएगा।”

पुलिस की कार्रवाई और जांच जारी
पुलिस ने हत्या के पीछे पुरानी रंजिश या आपसी विवाद की संभावना जताई है। घटनास्थल से नमूने एकत्र कर फॉरेंसिक टीम को भेज दिए गए हैं। जैतपुरा पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
स्थानीयों में दहशत
घटना के बाद जलालीपुरा और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। लोगों ने मांग की है कि इलाके में गश्त बढ़ाई जाए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।