Women Safety in Uttar Pradesh : वाराणसी में आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने जनसुनवाई के दौरान कहा कि योगी सरकार में महिला उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 6 घंटे चली जनसुनवाई में 100 से अधिक शिकायतें सुनीं।
Women Safety in Uttar Pradesh : प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने शनिवार को सिगरा स्थित कैम्प कार्यालय पर जनसुनवाई की। छह घंटे तक चली इस जनसुनवाई में सौ से अधिक फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं। मंत्री ने प्रत्येक फरियादी की बात ध्यानपूर्वक सुनी और त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि “जनता की समस्याओं का निस्तारण हमारी पहली प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में महिला उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
महिला उत्पीड़न का मामला आया सामने
बलिया निवासी मोनी सिंह ने अपने आवेदन में कहा कि वर्ष 2024 में उनकी शादी लखनऊ निवासी आदित्य प्रताप सिंह से हुई थी। विवाह से पूर्व उनके ससुराल पक्ष ने झूठ बोलकर कहा था कि लड़का सरकारी नौकरी करता है। सच्चाई सामने आने पर विरोध करने पर उन्हें ससुरालवालों द्वारा पीटा गया और उनके जेठ ने जबरन शारीरिक शोषण किया। मोनी ने न्याय की गुहार लगाई।
मंत्री ने इस गंभीर मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए महिला थाने को जांच कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में उठे अन्य मामले
श्याम यादव (दारानगर) ने बताया कि उनकी दोनों किडनी खराब हैं और आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण डायलिसिस का खर्च वहन नहीं कर पा रहे। उन्होंने शासन से आर्थिक सहायता की मांग की।
चंदा पटेल (छित्तूपुर) ने कहा कि नर्सिंग कोर्स की फीस जमा न कर पाने के कारण उनकी पढ़ाई अधर में है।
रागिनी तिवारी (भदोही) ने बताया कि 2017 में आवंटित कृषि भूमि को ग्राम प्रधान ने रंजिशवश खारिज करा दिया।
सुरेश अवस्थी (घसियारी टोला) ने घर निर्माण के दौरान वीडीए कर्मियों द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत की।
संजय गुप्ता (सोनारपुरा) ने अपनी बहन पर पुश्तैनी मकान की फर्जी रजिस्ट्री कर बेचने का आरोप लगाया।
अंगद त्रिपाठी (बलिया) ने कान से न सुनाई देने की बीमारी के इलाज हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद मांगी।
नमिता कुशवाहा (काशी विद्यापीठ ब्लॉक) ने गंभीर बीमारी के कारण बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने का अनुरोध किया।
अभिषेक रघुवंशी (लक्ष्मीसेनपुर) ने गांव में सोलर लाइट, रोड लाइट और अस्पताल में दवाओं की कमी की शिकायत की।
मंत्री ने दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने सभी प्रार्थना पत्रों का गंभीरता से अध्ययन किया और संबंधित विभागों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। कई मामलों का निस्तारण मौके पर ही किया गया।
मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठीने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुरूप हर शिकायत का त्वरित समाधान किया जा रहा है ताकि जनता को राहत मिले।
मुख्य बातें (Highlights):
6 घंटे चली जनसुनवाई में 100 से अधिक लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं।
महिला उत्पीड़न के मामलों पर मंत्री ने सख्त रुख अपनाया।
गरीब और बीमार फरियादियों के लिए राहत कोष से मदद की सिफारिश।
जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी ने समूची प्रक्रिया में दिया सहयोग।