Yogi Government Bulldozer Action : नेपाल सीमा से सटे 7 जिलों में 130 अवैध धार्मिक निर्माण जमींदोज

Yogi Government Bulldozer Action : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के निर्देश पर नेपाल सीमा से सटे सात जिलों में अवैध धार्मिक निर्माणों पर ज़बरदस्त कार्रवाई की गई है। बीते 60 दिनों में कुल 298 अवैध निर्माण चिन्हित किए गए, जिनमें से 130 को गिरा दिया गया, 198 को सील और 223 को नोटिस भेजे गए हैं।

जिलेवार आंकड़े:

श्रावस्ती: 149 चिन्हित, 140 सील, 37 ध्वस्त
महराजगंज: 45 चिन्हित, 31 ध्वस्त, 24 सील
बलरामपुर: 41 चिन्हित, 21 ध्वस्त, 19 सील
सिद्धार्थनगर: 23 चिन्हित, 21 ध्वस्त
बहराइच: 25 चिन्हित, 15 ध्वस्त, 5 सील
लखीमपुर खीरी: 13 चिन्हित, 3 ध्वस्त, 10 सील
पीलीभीत: 2 चिन्हित, दोनों ध्वस्त

मुख्य उद्देश्य:

सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध कब्जों को हटाना और बिना अनुमति संचालित धार्मिक स्थलों को समाप्त करना सरकार की प्राथमिकता है। योगी सरकार ने साफ कर दिया है कि सरकारी जमीन पर कोई भी अनधिकृत निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जिलाधिकारी का बयान:

श्रावस्ती के डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि यह अभियान भारत-नेपाल सीमा से 10 किलोमीटर के दायरे में चलाया जा रहा है और आने वाले दिनों में अधिक निर्माणों पर कार्रवाई की जाएगी।

सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के लिहाज़ से जरूरी कदम:

राज्य सरकार का कहना है कि सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य है। प्रशासन लगातार निगरानी रखे हुए है और यह अभियान अगले चरण में और तेज़ किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *