Yogi Adityanath Batenge to Katenge statement : ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ पर JDU का पलटवार, RJD बोली– बिहार में ‘योगी मॉडल’ नहीं चलेगा, कांग्रेस ने BJP पर साधा निशाना

Yogi Adityanath Batenge to Katenge statement : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान Batenge to Katenge, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ पर बिहार की राजनीति गर्मा गई है। बिहार की सत्ता में शामिल JDU, विपक्षी RJD और कांग्रेस—तीनों ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

JDU का पलटवार — “बिहार में बंटने की राजनीति नहीं चलती”

जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा,

“जब से नीतीश कुमार के हाथ में बिहार की बागडोर है, तबसे यहां सांप्रदायिक सौहार्द और सर्वधर्म समभाव कायम है। कोई भी अगर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होती है। बिहार में (Batenge to Katenge) बंटने और कटने की राजनीति नहीं चल सकती।”

अभिषेक झा ने आगे कहा कि बिहार की जनता विकास, शिक्षा और रोजगार पर भरोसा करती है, न कि नफरत और जातिवाद पर।

RJD का वार — Batenge to Katenge “योगी मॉडल नहीं, रोजगार हमारा मुद्दा”

RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा,

“बिहार में नीतीश मॉडल पूरी तरह फेल हो गया है, इसलिए बीजेपी अब योगी मॉडल लाने की कोशिश कर रही है। लेकिन बिहार में ‘Batenge to Katenge’ जैसी राजनीति नहीं चलेगी। हम लोग तलवार नहीं, कलम बांटने वाले लोग हैं। आगामी चुनाव में हमारा मुद्दा रोजगार और शिक्षा रहेगा।”

वहीं RJD नेता फैजल अली ने कहा,

“तेजस्वी यादव के रहते बिहार में नफरत की राजनीति नहीं फैल सकती। जनता अब विकास चाहती है, न कि धर्म या जाति के नाम पर झगड़ा।”

कांग्रेस का हमला — “BJP को ध्रुवीकरण की आदत”

कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा,

“BJP के पास अब सिर्फ सामाजिक तनाव और ध्रुवीकरण पैदा करने का रास्ता बचा है। ऐसे बयानों से न यूपी में फायदा होगा, न बिहार में।”

BJP की सफाई — “योगी ने एकता का संदेश दिया”

बिहार बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा,

“योगी आदित्यनाथ का बयान जातीय एकता की दिशा में था। उन्होंने कहा कि अगर हम यादव, भूमिहार, राजपूत, ब्राह्मण में बंट जाएंगे तो कमजोर हो जाएंगे। योगीजी ने कहा कि जाति से ऊपर उठकर हिंदू के रूप में एकजुट रहना चाहिए।”

क्या कहा था CM योगी ने

योगी आदित्यनाथ ने जालौन (उत्तर प्रदेश) में गुरुवार, 9 अक्टूबर को कहा था:

“हमें जातिवादी मानसिकता वाले लोगों के चक्कर में नहीं पड़ना है। बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।”

इस बयान के बाद बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, खासकर विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर।

योगी आदित्यनाथ के इस बयान ने बिहार में NDA और विपक्ष के बीच राजनीतिक बहस को और तीखा कर दिया है। जहां JDU ने “सौहार्द” की बात कही, वहीं RJD और कांग्रेस ने BJP पर “ध्रुवीकरण की राजनीति” का आरोप लगाया है। आने वाले दिनों में यह बयान बिहार चुनावी माहौल में बड़ा मुद्दा बन सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *