Yogi Adityanath announcement for Safai Karmachari : महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफाई कर्मचारियों और वाल्मीकि समाज के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि अब सफाईकर्मियों का मानदेय सीधे सरकार के कॉरपोरेशन से उनके बैंक खाते में आएगा, किसी आउटसोर्सिंग कंपनी के जरिए नहीं। साथ ही यह भी व्यवस्था की जाएगी कि किसी दुर्घटना या दुर्भाग्यपूर्ण घटना में सफाई कर्मचारी को 35 से 40 लाख रुपये तक का मुआवजा मिले।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सफाईकर्मियों को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यूपी के 80 हजार होमगार्ड्स को पहले से यह कवर मिल रहा है, अब इस व्यवस्था से सफाई कर्मचारियों को भी जोड़ा जाएगा।
“आपकी सुरक्षा ही समाज की सुरक्षा” — सीएम योगी
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि,
“आपकी सुरक्षा समाज की सुरक्षा है, और आपका सम्मान भगवान वाल्मीकि की विरासत का सम्मान है।”
उन्होंने कहा कि वाल्मीकि समाज ने हमेशा समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाई है और डबल इंजन सरकार इस समाज के उत्थान के लिए निरंतर काम कर रही है।
महर्षि वाल्मीकि भारत के भाग्य विधाता हैं
सीएम योगी ने भगवान वाल्मीकि को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने “चरित्र से युक्त व्यक्ति” के आदर्श को स्थापित किया।
उन्होंने स्वामी विवेकानंद के शिकागो प्रवचन का उदाहरण देते हुए कहा,
“विदेशी हमारी वेशभूषा पर हंसे, तब स्वामी विवेकानंद ने कहा कि तुम्हारी पहचान कपड़ों से बनती है, लेकिन भारत की पहचान चरित्र से बनती है।”
योगी ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन से हर भारतीय को प्रेरणा लेनी चाहिए — “राम ने कभी मर्यादा की लक्ष्मण रेखा का उल्लंघन नहीं किया।”
वाल्मीकि समाज के बच्चों को पढ़ाने की अपील
मुख्यमंत्री ने वाल्मीकि समाज से अपील की कि वे अपने बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ें।
“बच्चों को स्कूल भेजिए, उन्हें पढ़ाइए। जब वे योग्य बनेंगे, तो समाज में नेतृत्व देंगे।”
उन्होंने कहा कि सफाईकर्मियों का कार्य समाज की बुनियाद है और इसमें कोई छोटा-बड़ा काम नहीं होता।
सपा पर सीएम योगी का तीखा हमला
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि सपा सरकार के दौरान सफाईकर्मियों को “चार हजार रुपये भी नहीं मिल पाते थे।”
“सपा के गुंडे लालापुर के आश्रम पर कब्जा कर रहे थे। हमने कहा कि गुंडों का नाम नोट करो, उनके बाप-दादाओं की प्रॉपर्टी आश्रम के नाम पर करवा दो।”
सीएम ने कहा कि सपा ने कई संस्थानों से बाबा साहेब अंबेडकर और कांशीराम जी के नाम हटा दिए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष जाति और वोटबैंक की राजनीति करता है, जबकि भाजपा सामाजिक समरसता पर जोर देती है।
वाल्मीकि का मंदिर राम मंदिर परिसर में
योगी ने कहा कि अयोध्या के राम मंदिर परिसर में सप्तऋषियों के मंदिर बने हैं, जिनमें एक मंदिर भगवान वाल्मीकि का भी है।
उन्होंने बताया कि अयोध्या का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी भगवान वाल्मीकि के नाम पर रखा गया है।
रामराज्य की परिकल्पना ही सबका साथ, सबका विकास
सीएम योगी ने कहा कि रामराज्य वही है जहां जाति, मजहब या संप्रदाय के नाम पर भेदभाव न हो।
“आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक भारत, श्रेष्ठ भारत, सबका साथ-सबका विकास का मंत्र साकार हो रहा है।”
कार्यक्रम में मौजूद रहे कई बड़े नेता
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, विधान परिषद सदस्य लालजी प्रसाद निर्मल, महापौर सुषमा खर्कवाल और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
महर्षि वाल्मीकि जयंती पर सीएम योगी आदित्यनाथ का यह संबोधन न सिर्फ वाल्मीकि समाज बल्कि पूरे प्रदेश के सफाईकर्मियों के लिए उम्मीद और सम्मान का संदेश लेकर आया। मुख्यमंत्री ने जहां सामाजिक न्याय और समानता की बात की, वहीं सरकारी व्यवस्थाओं में पारदर्शिता और सीधी मदद का भरोसा भी दिलाया।