WTC Final 2027-2031 : ICC ने बड़ा ऐलान करते हुए पुष्टि कर दी है कि 2027, 2029 और 2031 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल इंग्लैंड की धरती पर ही खेले जाएंगे। इस निर्णय से भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की वह योजना धराशायी हो गई है, जिसमें उसने भविष्य के किसी फाइनल की मेजबानी भारत को सौंपने की उम्मीद जताई थी।
ICC (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने अपने आधिकारिक बयान में कहा,
“पिछले तीन WTC फाइनल्स के सफल आयोजन को देखते हुए, ICC यह पुष्टि करता है कि 2027, 2029 और 2031 के फाइनल मैच इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की मेजबानी में आयोजित किए जाएंगे।”
गौरतलब है कि अब तक सभी तीन WTC फाइनल्स इंग्लैंड में ही आयोजित हुए हैं —
2021: रोज़ बाउल, साउथैम्प्टन — न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया।
2023: द ओवल, लंदन — ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराया।
2025:लॉर्ड्स, लंदन — ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका से 5 विकेट से हार मिली।
BCCI की मेज़बानी की चाहत पर पानी फिरा
BCCI ने 2027 या उसके बाद किसी WTC फाइनल की मेजबानी भारत में कराने की इच्छा जताई थी। क्रिकेट एक्सपर्ट्स और खिलाड़ियों ने भी इस विचार का समर्थन किया था कि टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को विविधता के लिए एशियाई पिचों पर भी खेला जाना चाहिए।
लेकिन ICC ने अपनी प्राथमिकता इंग्लैंड को ही दी। इसके पीछे कुछ अहम कारण माने जा रहे हैं:
तटस्थ वेन्यू की भूमिका निभाता है इंग्लैंड।
भारत जैसे बड़े देश के फाइनल में न पहुंच पाने की स्थिति में दर्शकों की संख्या में भारी गिरावट की आशंका।
भारत-पाकिस्तान के संभावित राजनीतिक तनाव भी एक कारण हो सकते हैं।
क्या फिर से बदलेगा ICC का फैसला ?
क्रिकेट विश्लेषकों का मानना है कि BCCI का वित्तीय और प्रशासकीय दबदबा इतना बड़ा है कि आने वाले वर्षों में वह फिर से ICC पर दबाव बनाकर 2033 या उसके बाद की मेज़बानी की दौड़ में आ सकता है। लेकिन फिलहाल, WTC का फाइनल सिर्फ इंग्लैंड में ही खेला जाएगा।