WAR 2 BOX OFFICE DAY 1 PREDICTION : बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन और साउथ के मेगास्टार जूनियर एनटीआर की मचअवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’इस स्वतंत्रता दिवस पर 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर जबरदस्त हाइप बना हुआ है, और अब इसके ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का अनुमान सामने आया है, जो बेहद चौंकाने वाला है।
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, ‘वॉर 2’ रिलीज के पहले ही दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 57.50 से 58.50 करोड़ रुपए की रिकॉर्डतोड़ कमाई कर सकती है। अगर ऐसा होता है, तो यह 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन जाएगी और विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ के पहले दिन के 31 करोड़ के रिकॉर्ड को पछाड़ देगी।
फिल्म की शूटिंग हुई पूरी
हाल ही में ऋतिक रोशन ने फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी एक्स (Twitter) पर दी। उन्होंने इमोशनल पोस्ट में लिखा कि 149 दिनों की मेहनत, एक्शन, डांस, खून-पसीना आखिरकार पूरा हुआ। उन्होंने जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी के साथ काम करने को ‘सम्मानजनक अनुभव’ बताया।
कब रिलीज होगी फिल्म ?
‘वॉर 2’, यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है और इसे अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में ऋतिक रोशन एक बार फिर ‘कबीर के किरदार में लौट रहे हैं, जबकि कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर इस एक्शन एंटरटेनर में नए ट्विस्ट लाएंगे।
14 अगस्त 2025 को रिलीज होने जा रही यह फिल्म, देशभक्ति के रंग में डूबी एक्शन ब्लॉकबस्टर बनने की ओर अग्रसर है। अगर शुरुआती अनुमानों पर नजर डालें, तो ‘वॉर 2’ 2025 की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है।