Vice Presidential Election 2025 : AAP करेगी बी सुदर्शन रेड्डी का समर्थन, विपक्ष ने बनाया उम्मीदवार

Vice Presidential Election 2025 : उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपना रुख साफ कर दिया है। इंडिया अलायंस से अलग हो चुकी AAP ने विपक्ष के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी सुदर्शन रेड्डी को समर्थन देने का फैसला किया है।

मंगलवार (19 अगस्त) को AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जानकारी दी कि पार्टी उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में विपक्ष के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि “बी सुदर्शन रेड्डी विपक्ष के उम्मीदवार हैं और हम उनका समर्थन करेंगे।”

NDA का उम्मीदवार

वहीं NDA ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया है।

कौन हैं बी सुदर्शन रेड्डी ?

  • जुलाई 1946 में जन्म ।
  • 27 दिसंबर 1971 को आंध्र प्रदेश बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत।
  • 1988-1990 तक आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में सरकारी वकील।
  • 1990 में छह महीने तक केंद्र सरकार के अतिरिक्त स्थायी अधिवक्ता।
  • 2 मई 1995 को आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के स्थायी न्यायाधीश नियुक्त।
  • 5 दिसंबर 2005 को गुवाहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश।
  • 12 जनवरी 2007 को सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त।
  • 8 जुलाई 2011 को सुप्रीम कोर्ट से सेवानिवृत्त।
  • मार्च 2013 में गोवा के पहले लोकायुक्त बने लेकिन सात महीने बाद इस्तीफा दिया।
  • हैदराबाद स्थित अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता एवं सुलह केंद्र के ट्रस्टी बोर्ड के सदस्य।

कब होगा उपराष्ट्रपति चुनाव ?

उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर 2025 को होगा। नामांकन की अंतिम तिथि 21 अगस्त तय की गई है। यह चुनाव उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *