Vice President CP Radhakrishnan Varanasi Visit : उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में नाटकोटक्षेत्रम धर्मशाला का उद्घाटन किया। उपराष्ट्रपति ने कहा, “25 साल में काशी पूरी तरह बदल गई है।” सीएम योगी बोले, “काशी में भक्ति के साथ विकास की गंगा भी बह रही है।”
Vice President CP Radhakrishnan Varanasi Visit : शुक्रवार की शाम काशी में एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला जब भारत के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन (Vice President CP Radhakrishnan) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संयुक्त रूप से नाटकोटक्षेत्रम धर्मशाला का उद्घाटन किया। दीप प्रज्वलन और फीता काटने के साथ ही कार्यक्रम स्थल पर तालियों की गूंज छा गई।
“काशी में भक्ति के साथ विकास भी” – सीएम योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि काशी अब केवल भक्ति की नगरी नहीं रही, बल्कि यह विकास का केंद्र बन चुकी है।
उन्होंने कहा –

“गोस्वामी तुलसीदास जी ने काशी में ‘रामचरितमानस’ की रचना कर भक्ति की धारा प्रवाहित की थी, और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यही नगरी विकास के नए आयाम छू रही है।”
सीएम योगी ने बताया कि काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में जबरदस्त वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत, विशेषकर तमिलनाडु से आने वाले भक्तों की संख्या भी लगातार बढ़ी है।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि काशी को अब तक 51 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उपहार मिला है, जिनमें से 36 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि कार्तिक मास में आयोजित यह आयोजन अब धार्मिक और सांस्कृतिक परंपरा का अहम हिस्सा बन चुका है।

“25 साल में काशी पूरी तरह बदल गई” – उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन (Vice President CP Radhakrishnan)
उद्घाटन समारोह में उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन (Vice President CP Radhakrishnan) ने काशी के बदलाव की सराहना करते हुए कहा –
“मैंने 25 साल पहले जो काशी देखी थी और आज जो देख रहा हूं, उसमें जमीन-आसमान का फर्क है। यह बदलाव प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ही संभव हुआ है।”
उन्होंने कहा कि नाटकोटक्षेत्रम धर्मशाला का उद्घाटन करना उनके लिए सौभाग्य की बात है।

“काशी का यह आध्यात्मिक और सांस्कृतिक माहौल मुझे हमेशा आकर्षित करता रहा है,”
उन्होंने जोड़ा।
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में किए दर्शन
उद्घाटन कार्यक्रम के बाद उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन (Vice President CP Radhakrishnan) अपनी पत्नी के साथ श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए।
उनके आगमन के मद्देनज़र लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से लेकर काशी विश्वनाथ धाम तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस और प्रशासन ने पूरे मार्ग पर चौकसी बढ़ा दी थी।
उपराष्ट्रपति (Vice President CP Radhakrishnan) और मुख्यमंत्री की यह संयुक्त उपस्थिति न केवल काशी के आध्यात्मिक महत्व को दर्शाती है, बल्कि यह भी बताती है कि अब यह नगरी भक्ति के साथ विकास की मिसाल बन चुकी है।