Varanasi: काशी को और अधिक सुंदर व आधुनिक बनाने की दिशा में वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) ने बड़ा कदम उठाया है। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में हुई बैठक में 68.16 करोड़ रुपये की लागत वाली 15 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। इन परियोजनाओं में चौराहों का सौंदर्यीकरण, स्मार्ट बस अड्डों का निर्माण, सामुदायिक हॉल, फुटपाथ निर्माण और अन्य विकास कार्य शामिल हैं।
शहर के 50 स्थानों पर 12 करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट बस अड्डों का निर्माण होगा। ये बस अड्डे आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगे, जो यात्रियों को बेहतर अनुभव देंगे। इसके अलावा, 20 करोड़ रुपये से शहर के प्रमुख मार्गों पर फुटपाथ निर्माण और चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा, जिससे यातायात सुगम होने के साथ-साथ शहर की खूबसूरती भी बढ़ेगी।
सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 10 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न स्थानों पर सामुदायिक हॉल बनाए जाएंगे। साथ ही, 1.62 करोड़ रुपये से गिलट बाजार से हरहुआ फ्लाईओवर तक सड़क डिवाइडर पर लगे पौधों की दो साल तक देखभाल होगी, जो शहर को हरा-भरा रखने में मदद करेगा।

जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए शिवपुर वार्ड के चुप्पेपुर गांव, गिलट बाजार, तेलिया पोखरी और प्रज्ञापुरी कॉलोनी में 77 लाख रुपये की लागत से बोरिंग कार्य होगा। दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए रविदास घाट पर 50 लाख रुपये से रैंप का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, 4 करोड़ रुपये से शहर में सौंदर्यीकरण, साइनबोर्ड और ग्रीन स्पॉट विकसित होंगे। गैबीनाथ मंदिर में 1.50 करोड़ रुपये से विकास कार्य होंगे, जबकि 1.60 करोड़ रुपये से पुलिस लाइन में प्रतीक्षालय और मीटिंग हॉल बनाया जाएगा।
मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी परियोजनाएं समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरी हों। स्थानीय लोगों ने इन योजनाओं का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि इससे काशी की वैश्विक पहचान को और बल मिलेगा।