Varanasi Weather Update Today: वाराणसी में सोमवार की सुबह से ही मौसम ने करवट ले ली। तेज धूप और उमस के बीच दोपहर करीब 11 बजे झमाझम बारिश शुरू हो गई। तीन दिन से उमस और गर्मी से परेशान लोगों को बारिश ने बड़ी राहत दी। हालांकि, शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी देखने को मिली।
पिछले सप्ताह तेज हवा और बारिश के बाद रविवार को दिनभर तेज धूप निकली, जिससे सितंबर में मई जैसी गर्मी का एहसास हुआ। रविवार को अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री दर्ज हुआ।
मौसम विभाग के अनुसार, इस बार जून के दूसरे सप्ताह से अब तक 878.1 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। सितंबर का पहला सप्ताह बीत चुका है और अब मानसून कमजोर पड़ गया है। इसी कारण पिछले तीन दिन से गर्मी और उमस अधिक रही।
यूपी आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मानसून की द्रोणिका अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर है। ऐसे में अगले 2-3 दिनों तक तापमान और उमस बढ़ने के आसार हैं।