Varanasi Weather : वाराणसी में बीते 24 घंटे में मौसम ने अचानक करवट ली और तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी, लेकिन इसके साथ ही कई जगहों पर परेशानी भी बढ़ा दी। मंगलवार को झमाझम बारिश के दौरान 50 मिमी से ज्यादा वर्षा रिकॉर्ड की गई।
आंधी-बारिश से पेड़ गिरे, दीवार ढही
सोमवार आधी रात ढाई बजे के बाद शुरू हुई बारिश और आंधी सुबह तक जारी रही। प्रवासी टोला में एक पुराने मकान की दीवार और बड़ी खिड़की गिर गई, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई। छावनी के मॉल रोड पर विशाल पेड़ और प्रयागराज हाइवे से सीर गोवर्द्धनपुरी मार्ग पर शीशम का बड़ा पेड़ जड़ से उखड़कर सड़क पर गिर गया। सामने घाट मुख्य मार्ग पर पुराना पीपल का पेड़ भी गिर गया, जिससे कई घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही।
जलभराव से यातायात प्रभावित
तेज बारिश से बीएचयू, ट्रॉमा सेंटर, लंका, नरिया, सुंदरपुर और नगवां सहित कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। सर सुंदरलाल अस्पताल की इमरजेंसी के पास भी जलभराव देखने को मिला। शहर के बाहरी हिस्सों—रोहनिया, बाबतपुर, सेवापुरी, मिर्जामुराद, राजातालाब, लोहता और रामनगर में भी तेज बारिश हुई।
तापमान में आई गिरावट
बारिश से वाराणसी का तापमान एक घंटे में करीब 7 डिग्री गिर गया। दोपहर तक जहां पारा 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, वहीं शाम होते-होते तापमान 25 डिग्री तक नीचे आ गया। अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री और न्यूनतम 22.5 डिग्री दर्ज किया गया। हवा की रफ्तार 30-40 किमी प्रति घंटे तक रही।
अब बारिश का अलर्ट नहीं
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, फिलहाल वाराणसी में भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है।