Varanasi Teacher Murder : वाराणसी में गुरुवार देर रात पार्किंग विवाद को लेकर सनसनीखेज वारदात सामने आई। बृज इंक्लेव स्थित केदार कॉलोनी के मातृ अपार्टमेंट में रहने वाले शिक्षक डॉ. प्रवीण झा की ईंट और रॉड से पिटाई कर हत्या कर दी गई।
घटना उस समय हुई जब अपार्टमेंट निवासी आदर्श सिंह से कार पार्किंग को लेकर कहासुनी हो गई। पुलिस के मुताबिक विवाद के बाद आदर्श और उसके दो सहयोगियों ने डॉ. झा पर हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने के बाद परिजन उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक डॉ. प्रवीण झा सनबीम भगवानपुर में शिक्षक थे।
परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
पीड़ित की पत्नी किरण झा की तहरीर पर पुलिस ने आदर्श सिंह और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 103(1) के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को तीन घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधिकारियों का बयान
डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बताया कि यह हत्या पार्किंग विवाद से जुड़ी हुई है। जबकि भेलूपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी ने कहा कि बीएचयू ट्रॉमा सेंटर से सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई।