Varanasi Sports : 32 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए रोज 4 घंटे की विशेष ट्रेनिंग

Varanasi Sports : वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के एंफीथियेटर एस्ट्रोटर्फ मैदान पर केंद्रीय विद्यालय संगठन की अंडर-14 और अंडर-17 बालिका हॉकी टीम का प्रशिक्षण शिविर जारी है। 18 से 28 जुलाई तक चलने वाले इस शिविर में 32 खिलाड़ी तकनीकी और पेनल्टी कॉर्नर स्किल्स की गहन ट्रेनिंग ले रहे हैं। अंडर-14 टीम का नेतृत्व कोच सलीम और अंडर-17 का मार्गदर्शन मनोज कुमार वर्मा कर रहे हैं।

प्रशिक्षण की जिम्मेदारी केवी भदोही के खेल शिक्षक मनोज वर्मा को दी गई है, जबकि दोनों टीमें प्रयागराज के केवी मनौरी से चुनी गई हैं। अंडर-14 टीम ने संभागीय प्रतियोगिता जीतकर राष्ट्रीय टूर्नामेंट में प्रवेश पाया है, जबकि अंडर-17 का चयन ट्रायल के जरिए हुआ।

लखनऊ में प्रशिक्षण ले रहे दो प्रतिभावान खिलाड़ी

केवी बीएचयू के दो हॉकी खिलाड़ी निशांत यादव और मोहित, जो आपस में ममेरे भाई हैं लखनऊ में राष्ट्रीय प्रशिक्षण कैंप में हिस्सा ले रहे हैं। प्राचार्य अशोक कुमार सिंह के अनुसार, निशांत पहले भी 2022 और 2024 की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक दिला चुके हैं।

मुक्केबाज़ी: तीन बालिकाएं दिखाएंगी दमखम

21 से 23 जुलाई को मथुरा में आयोजित सब जूनियर प्रादेशिक मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में बीएचयू साई सेंटर की तीन बालिका मुक्केबाज खुशी तिवारी (गोरखपुर), चांदनी मौर्या (गाजीपुर) और मिट्ठी सिंह (वाराणसी) हिस्सा लेंगी। तीनों खिलाड़ी साइड, हुक और पंच की तकनीक के साथ नियमित वर्कआउट में जुटी हैं।

वॉलीबॉल टीम पंजाब रवाना, राष्ट्रीय स्तर पर भिड़ेंगी दो टीमें

केंद्रीय विद्यालय की राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता पंजाब की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में 21 से 25 जुलाई के बीच होगी। अंडर-14 और अंडर-17 बालक वर्ग की वाराणसी संभागीय टीमें शनिवार को रवाना हुईं। कोचिंग की जिम्मेदारी यूपी सिंह (केवी देवरिया) और आशीष कुमार सिंह (केवी बस्ती) को दी गई है।

क्रिकेट: युवराज की गेंदबाजी से ‘द क्रिकेट बॉय’ बनी चैंपियन

जूनियर जिलास्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में ‘द क्रिकेट बॉय’ टीम ने स्टेडियम एकादश ए को 4 विकेट से हराया। मैच सिगरा स्टेडियम के नए मैदान पर फ्लड लाइट में खेला गया। 3 विकेट लेकर मैच के हीरो बने युवराज को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। मुख्य अतिथि वाराणसी क्रिकेट संघ के सचिव जावेद अख्तर ने विजेताओं को सम्मानित किया।

कराटे: मानव एकेडमी के 18 खिलाड़ियों ने जीते 16 पदक

लखनऊ में आयोजित द्वितीय ऑल इंडिया कराटे प्रतियोगिता में मानव एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। 18 खिलाड़ियों ने काता और कुमिते में कुल 16 पदक जीते, जिनमें स्वर्ण, रजत और कांस्य शामिल हैं। कोच ज्योति सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों को यूपी कराटे एसोसिएशन के महासचिव क्योशी जसपाल सिंह ने सम्मानित किया।

संडे ऑन साइकिल’ को देंगे हरी झंडी ओलंपियन ललित उपाध्याय

बीएचयू में रविवार सुबह नशा मुक्त भारत अभियान के तहत ‘संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम आयोजित होगा। सुबह 6 बजे एंफीथियेटर ग्राउंड से शुरू होने वाली इस रैली को केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और ओलंपियन ललित उपाध्याय हरी झंडी दिखाएंगे।

वाराणसी के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। तकनीकी ट्रेनिंग, अनुशासन और कोचों की मेहनत से इन युवा खिलाड़ियों का भविष्य सुनहरा दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *