Varanasi Silver Smuggling News : आदमपुर पुलिस ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए रोडवेज बस से अवैध चांदी की भारी खेप बरामद की है। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद चांदी का वजन 278.59 किलो और कीमत करीब 3.30 करोड़ रुपये आंकी गई है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात करीब 11 बजे आदमपुर पुलिस टीम ने गोलगड्डा चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान काशी डिपो की रोडवेज बस (UP 78 HT 3926) की तलाशी ली गई। तलाशी में बस में बैठे सौरभ तिवारी निवासी टेकापुरा सकलडीहा (चंदौली) और राजा सेठ निवासी मधोपुर सिगरा से अवैध चांदी बरामद हुई।
फिलहाल पुलिस ने दोनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बरामद चांदी कहां से लाई जा रही थी और कहां पहुंचाई जानी थी, इस बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।
पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद पूरे नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है।