वाराणसी में खेलों का महाकुंभ: 1500 स्कूली खिलाड़ी बास्केटबॉल और हॉकी प्रतियोगिता में दिखाएंगे दम

वाराणसी में शुरू हुआ स्कूली खेलों का संग्राम

Varanasi School Sports Competition : वाराणसी के विभिन्न खेल मैदानों पर इन दिनों खेलों का बड़ा आयोजन हो रहा है। Varanasi School Sports Competition के तहत क्रिकेट, हैंडबॉल, फुटबॉल, एथलेटिक्स, हॉकी और बास्केटबॉल सहित कई खेलों में खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

1500 खिलाड़ी और 26 निर्णायक

कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज की मेजबानी में लालपुर के डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम और वरुणा स्थित स्कूल में पांच दिवसीय प्रादेशिक हॉकी प्रतियोगिता 6 से 10 सितंबर तक होगी। वहीं, 69वीं प्रादेशिक विद्यालयीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता यूपी कॉलेज कोर्ट पर खेली जा रही है, जिसमें अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 बालक-बालिका वर्ग की टीमें हिस्सा ले रही हैं।
इसमें प्रदेश के 18 मंडलों से करीब 1500 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। खेलों के संचालन के लिए 26 निर्णायक नियुक्त किए गए हैं।

खिलाड़ियों के लिए ठहरने और बस की सुविधा

संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी मंडल दिनेश सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों को ठहराने के लिए 10 स्कूलों में व्यवस्था की गई है। खेल मैदानों तक लाने-ले जाने के लिए बसों की सुविधा भी दी गई है।

चयनकर्ताओं की पैनल बनी

प्रतियोगिता के लिए पांच चयनकर्ताओं की नियुक्ति हुई है। विभोर भृगुवंशी, कार्तिक राम, जितेंद्र, सर्वेश और महिला वर्ग से पूनम लता सिंह को चयन पैनल में शामिल किया गया है।

एथलेटिक्स में खिलाड़ियों का दम

सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में एथलेटिक्स खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। 135 खिलाड़ी स्टीपलचेज़, ऊंची कूद, बाधा दौड़ और रेसवॉक जैसे इवेंट्स की तैयारी कर रहे हैं।

रिंग टेनिस में वाराणसी की उपलब्धि

लखनऊ केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय रिंग टेनिस प्रतियोगिता में यूपी की सब-जूनियर टीम उपविजेता रही। वाराणसी की श्रेया यादव भारत की नंबर-2 रैंकिंग खिलाड़ी बनीं।

बैडमिंटन में क्वार्टर फाइनल लाइनअप

लहरतारा इंडोर हॉल में बैडमिंटन प्रतियोगिता के प्री-क्वार्टर मुकाबले खेले गए, जहां उत्कर्ष और सना ने शानदार जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

गाजीपुर में होगी फुटबॉल प्रतियोगिता

माध्यमिक विद्यालय की प्रादेशिक फुटबॉल प्रतियोगिता 12 से 17 सितंबर तक गाजीपुर में आयोजित होगी।

काशी की बेटियां चमकीं

वाराणसी की नैना यादव का चयन गुजरात के गांधीनगर स्थित साई (NCOE) में हैंडबॉल प्रशिक्षण के लिए हुआ है। वह एशियन यूथ और जूनियर हैंडबॉल चैंपियनशिप में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

यह प्रतियोगिता न सिर्फ खेल भावना को बढ़ावा दे रही है बल्कि काशी के युवा खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचने का रास्ता भी खोल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *