Varanasi : दुर्गाकुंड स्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार अंधविद्यालय (Blindschool) के सभागार में कला प्रकाश संस्था द्वारा आयोजित “संवाद” सांगीतिक संध्या में शास्त्रीय संगीत प्रेमियों को एक यादगार शाम का अनुभव मिला। यह वाराणसी का प्रमुख संगीत कार्यक्रम बन गया, जिसमें बनारस घराने के प्रसिद्ध सारंगी वादक संदीप मिश्र और संगीत मिश्र ने अपनी मोहक सारंगी जुगलबंदी से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम की शुरुआत राग पूरिया कल्याण से हुई, जिसमें दोनों कलाकारों ने आलाप से राग की गहराई को उभारा और फिर विलंबित एक ताल एवं द्रुत तीन ताल में रचना प्रस्तुत की। दर्शकों ने जुगलबंदी की तालमेल और भावपूर्ण प्रस्तुति को भरपूर सराहा। इसके बाद, बनारसी परंपरा को दर्शाते हुए कजरी “हमारे सांवरिया नहीं आए” की प्रस्तुति ने कार्यक्रम को भावनात्मक ऊँचाइयों तक पहुंचाया। यह प्रस्तुति बनारसी लोक संगीत को प्रमुखता से दर्शाने वाली रही।

तबला संगत में पं. किशोर मिश्र और सिद्धांत मिश्र ने बेहतरीन तालवादन कर कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया। सारंगी और तबले की यह संगति, वाराणसी के संगीत कार्यक्रमों में दुर्लभ समन्वय का उदाहरण बनी। कलाकारों का स्वागत वरिष्ठ कला प्रेमी अशोक कपूर और अभिजित अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन और संयोजन डॉ. आशीष जायसवाल द्वारा किया गया।

इस सांगीतिक संध्या में कई गणमान्य श्रोता उपस्थित रहे, जिनमें प्रो. कृष्णकांत शर्मा, डॉ. स्वरवंदना शर्मा, कावेरी भादुड़ी, रवि बृजराज अग्रवाल और पं. रविशंकर मिश्र प्रमुख रहे।