Varanasi Police Commissioner Mohit Agrawal : पुलिस आयुक्त वाराणसी मोहित अग्रवाल ने लाउडस्पीकर नियंत्रण, मिशन शक्ति, ऑपरेशन चक्रव्यूह, ट्रैफिक अवेयरनेस और आईजीआरएस सहित विभिन्न अभियानों की समीक्षा की। उन्होंने ध्वनि नियंत्रण नियमों के कड़ाई से पालन, अवैध वाहनों पर कार्रवाई और शहर में महिला सुरक्षा के सशक्त उपायों के निर्देश दिए।
Varanasi Police Commissioner Mohit Agrawal : पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल ने रविवार को कमिश्नरेट क्षेत्र में संचालित विभिन्न अभियानों की विस्तृत समीक्षा बैठक की। इस बैठक में लाउडस्पीकर नियंत्रण, बिना नंबर डंपर/ट्रक के विरुद्ध अभियान, यातायात माह, IGRS निस्तारण, महिला अपराध एवं मिशन शक्ति अभियान, तथा ऑपरेशन चक्रव्यूह की प्रगति पर चर्चा की गई।
बैठक में अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय श्री शिवहरी मीणा, संबंधित पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त एवं थाना प्रभारीगण उपस्थित रहे।

- लाउडस्पीकर अभियान: सख्त अनुपालन का आदेश
पुलिस आयुक्त ने धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर ध्वनि नियंत्रण नियमों के कड़ाई से पालन के निर्देश दिए।
अब तक अभियान के तहत 50 लाउडस्पीकर जब्त किए जा चुके हैं।
ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम हेतु नागरिकों से अपील की गई है कि वे अनधिकृत लाउडस्पीकर या अधिक शोर की सूचना पुलिस को दें, जिस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
जब्त लाउडस्पीकर्स को स्कूलों एवं कॉलेजों जैसे शैक्षणिक संस्थानों में उपयोग हेतु वितरित किया जाएगा।
- बिना नंबर वाले डंपर/ट्रक पर कार्रवाई
कमिश्नरेट क्षेत्र में बिना नंबर या फर्जी नंबर प्लेट लगे डंपर/ट्रकों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है।
अब तक 62 डंपर/ट्रक का चालान और 18 वाहनों को सीज किया गया है।
यातायात व थाना पुलिस संयुक्त रूप से सत्यापन कर अवैध खनन या ओवरलोडिंग में संलिप्त वाहनों पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही करेगी।
- यातायात माह: अनुशासन और जागरूकता पर जोर
नवंबर माह को “यातायात माह” के रूप में मनाते हुए पुलिस आयुक्त ने हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरस्पीडिंग और नशे में ड्राइविंग पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
शहर के स्कूल-कॉलेज, बाजारों और प्रमुख चौराहों पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि आमजन में यातायात अनुशासन की भावना विकसित हो।
- IGRS शिकायत निस्तारण: पारदर्शिता पर बल

Integrated Grievance Redressal System (IGRS) के अंतर्गत लंबित शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए।
साप्ताहिक समीक्षा कर मामलों को शीघ्र समाधान करने और शिकायतकर्ताओं को स्पष्ट सूचना देने पर बल दिया गया।
फीडबैक में कम संतुष्टि स्तर पाए जाने पर कई थाना प्रभारियों को सख्त चेतावनी दी गई।
- महिला सुरक्षा एवं मिशन शक्ति अभियान
महिला अपराधों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
मिशन शक्ति केन्द्रों की क्रियाशीलता बढ़ाने और छात्राओं को आत्मरक्षा व साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के कार्यक्रम आयोजित करने पर बल दिया गया।
राजपत्रित अधिकारियों को अपने क्षेत्राधिकार के मिशन शक्ति केन्द्रों की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए गए।
साथ ही बहू-बेटी सम्मेलन आयोजित कर महिलाओं व बालिकाओं को महिला अपराधों से बचाव व जागरूकता की जानकारी देने का आदेश दिया गया।
- ऑपरेशन चक्रव्यूह: अतिक्रमण और बिना नंबर वाहनों पर सख्ती
ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत बिना नंबर या फर्जी नंबर प्लेट वाले वाहनों और तीन सवारी दोपहिया चालकों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।
अतिक्रमण हटाने के लिए भी विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
नमो घाट और अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर पुलिस बल को लगातार गश्त और भ्रमणशील रहने के आदेश दिए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
Varanasi Police Commissioner Mohit Agrawal : पुलिस आयुक्त का संदेश
श्री मोहित अग्रवाल ने कहा कि सभी अभियानों का उद्देश्य जनसुरक्षा, अनुशासन और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है।
उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।