PM Modi Birthday Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) पर नगर निगम वाराणसी की ओर से 111 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। यह जानकारी मेयर अशोक कुमार तिवारी ने दी। इस मौके पर जलकल परिसर में विशेष कार्यक्रम होगा और 75 किलो का केक भी काटा जाएगा।
मेयर ने बताया कि पहली बार नगर निगम की ओर से पीएम मोदी के जन्मदिन पर जनसुविधाओं को बेहतर करने के लिए योजनाओं का लोकार्पण किया जा रहा है। शहर में 383 सड़क निर्माण, मरम्मत, चौका और जलनिकासी के कार्य किए जाएंगे, जिसकी लागत 63.76 करोड़ रुपये होगी और यह लगभग 65.68 किमी क्षेत्र में पूरे होंगे।
इसके अलावा,
प्राइमरी कलेक्शन के लिए 8 ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण (1.53 करोड़ रुपये)
75 कुओं की सफाई और जीर्णोद्धार (1.18 करोड़ रुपये)
पांडेयपुर फ्लाईओवर के नीचे 30 लोगों की क्षमता वाले शेल्टर होम का निर्माण (30.28 लाख रुपये)
कुत्तों का ऑनलाइन पंजीकरण और सचल पशु बंदी वाहन का लोकार्पण
एबीसी सेंटर में बंध्याकरण की क्षमता बढ़ाई जाएगी।
रुद्राक्ष में कजरी महोत्सव आज
मेयर ने बताया कि 16 सितंबर को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कजरी महोत्सव का आयोजन होगा। शाम 6 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में लोक गायिका पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव, रागिनी चंद्रा और प्रियंका चौहान अपनी प्रस्तुति देंगी। यह आयोजन शहर की नौ संस्थाओं के सहयोग से होगा और हर साल 16 सितंबर को आयोजित किया जाएगा।