Hydrogen Train in Uttar Pradesh : वाराणसी-गोरखपुर के बीच दौड़ेंगी हाइड्रोजन ट्रेनें और बसें, IIT(BHU) बनेगा ग्रीन हाइड्रोजन शोध केंद्र

Hydrogen Train in Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश सरकार ने IIT-BHU और एमएमएमयूटी में ग्रीन हाइड्रोजन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को मंजूरी दे दी है। भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन वाराणसी और गोरखपुर के बीच चलेगी। यूपीएसआरटीसी हाइड्रोजन बसों का संचालन करेगी। वाराणसी को एक बड़े अंतर्देशीय जलमार्ग हब के रूप में विकसित किया जाएगा।

Hydrogen Train in Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश में ग्रीन मोबिलिटी को मिलेगा बड़ा बढ़ावा, कैबिनेट ने दी मंजूरी

Hydrogen Train in Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वच्छ ऊर्जा और ग्रीन मोबिलिटी को अगले स्तर पर ले जाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश ग्रीन हाइड्रोजन नीति-2024 के तहत IIT (BHU) वाराणसी और एमएमएमयूटी गोरखपुर को संयुक्त रूप से “सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन ग्रीन हाइड्रोजन” घोषित करने की मंजूरी दे दी गई। यह फैसला राज्य में हाइड्रोजन आधारित परिवहन और ऊर्जा प्रणाली को तेजी से विकसित करने की दिशा में ऐतिहासिक माना जा रहा है।

Hydrogen Train in Uttar Pradesh : देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन वाराणसी–गोरखपुर रूट पर

नीति के पहले चरण में इस क्षेत्र में एक बड़ा नवाचार शामिल है—वाराणसी और गोरखपुर के बीच देश की पहली हाइड्रोजन-ईंधन से चलने वाली ट्रेन चलाई जाएगी। यह उत्तर प्रदेश के लिए ही नहीं, बल्कि देश के लिए स्वच्छ ऊर्जा परिवहन में एक नई शुरुआत होगी। इसके साथ UPSRTC ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली बसें भी लॉन्च करेगा। पूरे प्रोजेक्ट का नेतृत्व IIT (BHU) करेगा, जो तकनीकी सहयोग, संचालन और मेजबानी की जिम्मेदारी संभालेगा।

Hydrogen Train in Uttar Pradesh : ग्रीन हाइड्रोजन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस: अनुसंधान और नवाचार का बड़ा हब

यूपीनेडा ने दोनों संस्थानों में संयुक्त रूप से ग्रीन हाइड्रोजन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना को मंजूरी दी है। इस सेंटर में निम्न विषयों पर विशेषज्ञ अनुसंधान होगा जिसमें हाइड्रोजन का उत्पादन, भंडारण एवं परिवहन तकनीक, संचालन दक्षता, औद्योगिक उपयोग, क्षमता निर्माण और शिक्षा,नई ग्रीन ऊर्जा तकनीकों का विकास शामिल हैं। IIT (BHU) के निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने कहा कि यह अवसर संस्थान को स्वच्छ ऊर्जा अनुसंधान में नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य सरकार का आभार जताया।

Hydrogen Train in Uttar Pradesh : वाराणसी को बनाया जाएगा प्रमुख ‘इनलैंड वाटरवे हब’

उधर बुधवार को वाराणसी कमिश्नरी सभागार में केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय के सचिव टी.के. विजय कुमार ने शहर में चल रही अंतर्देशीय जलमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने गुरुवार को होने वाले हाइड्रोजन वाटर टैक्सी के उद्घाटन की तैयारियों को भी देखा। सचिव ने कहा कि वाराणसी को देश का प्रमुख इनलैंड वाटरवे ट्रांसपोर्ट हब बनाया जाएगा। सभी एजेंसियों के बीच मजबूत समन्वय आवश्यक है। बैठक में मंडलायुक्त एस. राजलिंगम, IWAI अधिकारियों सहित कई विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *