खुशखबरी: 72 दिन बाद काशी में गंगा में नौका संचालन शुरू, जानें नई गाइडलाइन और शर्तें

Varanasi Boat Service : 72 दिन बाद गंगा में फिर से चलेंगी नावें

Varanasi Boat Service : वाराणसी आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। करीब 72 दिन बाद 23 सितंबर 2025 से गंगा में नौका संचालन (Varanasi Boat Service) दोबारा शुरू हो रहा है। गंगा के बढ़े जलस्तर को देखते हुए 11 जुलाई से नौका संचालन पर प्रतिबंध लगाया गया था, जिसे अब हटा लिया गया है।

सुबह 6 से शाम 5 बजे तक ही होगी बोटिंग

दशाश्वमेध स्थित जल पुलिस परिसर में मांझी समाज, मोटरबोट मालिकों और निषाद समाज की बैठक के बाद निर्णय लिया गया कि गंगा में नाव व मोटरबोट का संचालन सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक ही होगा।

शाम 5.30 बजे तक सभी नावों को घाट पर खड़ा कर देना होगा।
बोट मालिकों को सर्विसिंग, रंग-रोगन और साफ-सफाई का कार्य पूरा करना अनिवार्य है।

गंगा आरती में नाव लगाने पर प्रतिबंध

एसीपी जल पुलिस शुभम सिंह ने स्पष्ट किया कि अभी किसी भी नाव को घाट पर गंगा आरती में लगाने की अनुमति नहीं होगी। यह आदेश फिलहाल एक सप्ताह तक लागू रहेगा।

यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सख्त नियम

इंस्पेक्टर राजकिशोर पांडेय और जल पुलिस प्रभारी शशि प्रताप सिंह ने नौका संचालन के दौरान कई गाइडलाइन जारी की हैं:

नाव में केवल 50% यात्रियों को ही बैठाने की अनुमति होगी।
सभी यात्रियों के लिए लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य रहेगा।
किसी भी नाविक को नशे की हालत में नाव संचालन की अनुमति नहीं होगी। उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यात्रियों के चढ़ने-उतरने वाले स्थान की साफ-सफाई की जिम्मेदारी बोट मालिकों की होगी।

पर्यटन को मिलेगी नई रफ्तार

नाव संचालन फिर से शुरू होने से काशी भ्रमण करने वाले पर्यटकों को बड़ी राहत मिलेगी। पर्यटक अब गंगा की लहरों पर नौका विहार का आनंद उठा सकेंगे, हालांकि सुरक्षा नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *