Fake SIM Card Gang in Varanasi : वाराणसी में साइबर सेल व थाना लालपुर पाण्डेयपुर की संयुक्त कार्रवाई, 71 सिम कार्ड बरामद

Fake SIM Card Gang in Varanasi : वाराणसी पुलिस ने फर्जी सिम बेचने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साइबर सेल और थाना लालपुर पाण्डेयपुर की टीम ने यह कार्रवाई नाटी इमली इलाके में की। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 71 सिम कार्ड (60 अनएक्टिवेटेड और 11 एक्टिवेटेड), 1 बायोमेट्रिक मशीन, 4 एंड्रॉयड मोबाइल और 18,490 रुपये नकद बरामद किए गए।

अपराध करने का तरीका

गैंग के सदस्य कम पढ़े-लिखे लोगों से सिम या सिम पोर्ट कराने के बहाने डबल KYC (E-KYC और D-KYC) कर लेते थे। इसके जरिए उनके नाम से एक फर्जी सिम एक्टिवेट कर ली जाती थी। इन फर्जी सिम कार्ड्स को पैक कर दिल्ली और अन्य राज्यों में साइबर अपराधियों को कूरियर या बस के माध्यम से सप्लाई किया जाता था, जिनका इस्तेमाल धोखाधड़ी और साइबर अपराध में किया जाता था।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण

  1. सुनील यादव (28 वर्ष) – मूल निवासी आजमगढ़, वर्तमान पता पाण्डेयपुर
  2. शुभम अग्रहरी उर्फ गोपाल (27 वर्ष) – निवासी नई बस्ती पाण्डेयपुर
  3. नेयाज अहमद (47 वर्ष) – निवासी कटेहर पीली कोठी, थाना जैतपुरा
  4. अरुण त्रिपाठी (34 वर्ष) – निवासी हरतीरथ, थाना कोतवाली

इनके खिलाफ मु0अ0सं0 216/2025, धारा 318(2)/111 बीएनएस 2023 व 66C IT Act के तहत केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है। साथ ही संबंधित टेलिकॉम कंपनी को POS एजेंट का लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की गई है।

पुलिस टीम का सराहनीय कार्य

इस पूरे अभियान का नेतृत्व एसीपी साइबर क्राइम विदुष सक्सेना ने किया। कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार तिवारी व उनकी टीम के अजय कुमार पाण्डेय, हरिकेष यादव, कृष्ण कुमार जायसवाल सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।

यह गिरफ्तारी वाराणसी पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, जिसने साइबर अपराध में इस्तेमाल होने वाले फर्जी सिम कार्ड के नेटवर्क को तोड़ने में अहम कदम उठाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *