Varanasi : भारत विकास परिषद ‘सत्यम’, काशी प्रान्त उत्तर मध्य क्षेत्र द्वितीय के तत्वावधान में रविवार को होटल डायमंड, भेलूपुरा में “धनवंतरी चिकित्सा सम्मान समारोह” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चिकित्सा, समाजसेवा और उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिष्ठित चिकित्सकों और सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रोफेसर कमलाकर त्रिपाठी ने कहा कि डॉक्टर केवल इलाज करने वाले नहीं, बल्कि समाज में विश्वास, आशा और नई ऊर्जा का संचार करने वाले देवदूत हैं। उन्होंने चिकित्सा पेशे को मानव सेवा का सबसे श्रेष्ठ माध्यम बताते हुए डॉक्टरों की भूमिका को नमन किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे परिषद ‘सत्यम’ के अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य चिकित्सा क्षेत्र में निःस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले चिकित्सकों को समाज के सामने आदर्श के रूप में प्रस्तुत करना है, ताकि आने वाली पीढ़ी भी सेवा और समर्पण से प्रेरित हो। उन्होंने कहा कि यह सम्मान समारोह परिषद की उसी सोच का विस्तार है।
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों को धनवंतरी चिकित्सा सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने वालों में डॉ. हरख सी. बर्नवाल, डॉ. कुमार अभिषेक, डॉ. विश्वेश दत्त तिवारी, डॉ. अर्पिता वर्मा, डॉ. अजय कुमार पांडेय, डॉ. आँचल अग्रवाल जैन, डॉ. अजीत सैगल, डॉ. हर्षित जैन, डॉ. राजेश अग्रवाल, डॉ. ओमप्रकाश तिवारी, डॉ. अरुण त्रिपाठी, डॉ. शिव शक्ति द्विवेदी, डॉ. सतीश चंद्र अग्रवाल, डॉ. राजीव गुप्ता, डॉ. सरिका राय समेत कई अन्य प्रमुख चिकित्सक शामिल रहे।

सीए क्षेत्र में विशिष्ट योगदान हेतु मृदुला मालू को सम्मानित किया गया। साथ ही अग्रसेन सेवा संस्थान, हिन्दू सेवा सदन चिकित्सालय और संकल्प संस्था को सेवा गौरव सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन दीपक माली और संयोजन उत्कर्ष शुक्ला द्वारा किया गया। आयोजन में परिषद के वित्त सचिव प्रदीप जयसवाल, सचिव शालिनी बरनवाल, महिला संयोजिका कान्ता मालू समेत परिषद के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
