Varanasi Crime News : वाराणसी में दिसंबर 2024 में किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले से जन्मी नवजात बच्ची की रविवार सुबह मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पीड़िता को सात दिन पहले अचानक पेट में दर्द होने पर परिजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले जा रहे थे, रास्ते में ही एक निजी क्लीनिक पर बच्ची का जन्म हुआ था।
हालांकि क्लीनिक में उचित सुविधाएं न होने और एम्बुलेंस की मदद न मिलने पर परिजनों ने ऑटो से ही किशोरी को अस्पताल पहुंचाया। बच्ची के जन्म के बाद पीड़िता अपने मामा के गांव चली गई थी, जहां उसकी सुरक्षा के लिए दो कांस्टेबल और एक महिला आरक्षी को तैनात किया गया था।
परिवार ने बताया कि बच्ची सुबह तक बिल्कुल सामान्य थी, लेकिन रविवार सुबह छह बजे अचानक उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि नवजात बच्ची के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि पीड़िता से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।