Varanasi Colonizer Murder : वाराणसी जिले में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। सारनाथ थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव स्थित अरिहंत नगर कॉलोनी के पास गुरुवार सुबह करीब 9 बजे बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने कालोनाइजर महेंद्र गौतम (54) को गोली मार दी। हमलावरों ने महेंद्र की कनपटी और सीने पर नजदीक से फायरिंग की, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
कैसे हुई वारदात
सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि बाइक पर पीछे बैठे दो बदमाशों ने महेंद्र गौतम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोली लगते ही वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गए। आसपास मौजूद महिला ने शोर मचाया, लेकिन बदमाश असलहा लहराते हुए रिंग रोड की ओर फरार हो गए।
घटना के बाद हड़कंप
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन घायल महेंद्र को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की तलाश में जुट गई है।