Varanasi acid attack : वाराणसी में प्यार में धोखा खाने से नाराज किशोर ने ऑनलाइन मंगाया एसिड, युवती पर फेंका, अयोध्या से गिरफ्तार

Varanasi acid attack : वाराणसी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां प्यार में धोखा खाने से नाराज एक नाबालिग ने युवती पर एसिड फेंक दिया। आरोपी किशोर को पुलिस ने अयोध्या से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी और पीड़िता पिछले तीन साल से संपर्क में थे, लेकिन हाल ही में युवती ने बातचीत बंद कर दी। आरोपी को पता चला कि युवती किसी और लड़के से बातचीत कर रही है। इससे नाराज होकर उसने यूट्यूब से एसिड के बारे में जानकारी ली और ऑनलाइन एसिड मंगवाया।

घटना का विवरण
3 अगस्त की रात करीब 8 बजे पीड़िता होटल से काम खत्म कर घर लौट रही थी। सिगरा स्टेडियम के पास आरोपी पीछे से आया और चेहरे की ओर एसिड फेंक दिया। सौभाग्य से एसिड कम ज्वलनशील था, जिसके कारण पीड़िता को गंभीर चोट नहीं आई, केवल चेहरा हल्का प्रभावित हुआ।

पीड़िता की बड़ी बहन ने सिगरा थाने में केस दर्ज कराया। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान हुई और पुलिस टीम ने एक हफ्ते में उसे अयोध्या से गिरफ्तार कर लिया।

डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बताया कि आरोपी किशोर युवती को ब्रेकअप का “सबक” सिखाना चाहता था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *