Varanasi : उत्तर प्रदेश भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी 7 जनवरी को काशी में दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचेंगे। उनके स्वागत और कार्यक्रमों को लेकर भाजपा ने विस्तृत रोडमैप तैयार कर लिया है।
भाजपा के अनुसार पंकज चौधरी 7 जनवरी को गोरखपुर से सड़क मार्ग द्वारा गाजीपुर होते हुए शाम लगभग 5 बजे वाराणसी की सीमा में प्रवेश करेंगे। कैथी में ढोल-नगाड़े, शंखनाद और गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद आशापुर में “हर-हर महादेव” के उद्घोष एवं पुष्पवर्षा के साथ उनका अभिनंदन किया जाएगा। यात्रा मार्ग में विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत की जोरदार तैयारियां की जा रही हैं।

प्रदेश अध्यक्ष अपने काशी आगमन के दौरान सर्किट हाउस में रात विश्राम करेंगे। 8 जनवरी को उनका कार्यक्रम इस प्रकार है:
- पूर्वाह्न 9 बजे काशी विश्वनाथ एवं काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन।
- उसके बाद भेलूपुर के जवाहरनगर कॉलोनी स्थित सांसद जनसंपर्क कार्यालय में बैठक।
- पूर्वाह्न 11 बजे रोहनिया स्थित भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय में वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के सभी पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक।
- दोपहर 12 बजे जगतपुर स्थित गोकुल धाम रिसॉर्ट में काशी क्षेत्र के 16 जिलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक।
इस बैठक में सांसद, लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, क्षेत्रीय पदाधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। बैठक के उपरांत पंकज चौधरी दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
भाजपा ने स्वागत और कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए 19 विभागों में जिम्मेदारियाँ बांटी हैं, जिनमें अनुभवी कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपा गया है। बैठक का संचालन क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय मंत्री राजेश राजभर ने दिया।

कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, क्षेत्र उपाध्यक्ष संत बख्श सिंह, क्षेत्रीय मंत्री राकेश शर्मा एवं राजेश राजभर, मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, नम्रता चौरसिया, अनिल श्रीवास्तव, श्रीप्रकाश शुक्ला, नंद जी पांडेय, विजय गुप्ता, सुरेश सिंह, संजय सोनकर, डॉ. अशोक राय, अरविंद पटेल, सुरेन्द्र पटेल, प्रवीण सिंह गौतम, मधुकर पांडेय, जेपी सिंह, पीयूष वर्धन, अजित रावत सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।