Varanasi : नववर्ष पर आयुष विभाग का सेवा अभियान, श्रद्धालुओं को मिला निशुल्क उपचार

Varanasi : नववर्ष के अवसर पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए काशी में उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए आयुष विभाग द्वारा गोदौलिया स्थित तांगा स्टैंड पर एक निशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य दर्शनार्थियों, पर्यटकों एवं स्थानीय नागरिकों को त्वरित, सुरक्षित और प्रभावी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना रहा।

शिविर का शुभारंभ प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर उन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और स्वयं मरीजों से संवाद कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी से मिला उपचार लाभ

शिविर में आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी—तीनों चिकित्सा पद्धतियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक संचालित इस शिविर में कुल 1015 मरीजों को निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं। उदर रोग, गठिया, मधुमेह, मौसमी एवं ऋतुजनित रोगों से पीड़ित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों ने परामर्श लेकर आयुष पद्धति का लाभ प्राप्त किया।

मंत्री ने की व्यवस्थाओं की सराहना

आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ने चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के सेवा भाव की सराहना करते हुए कहा कि आयुष चिकित्सा पद्धतियां जनस्वास्थ्य के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। शिविर परिसर में बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर उन्होंने चिकित्सकों और आमजन के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।

अधिकारियों और कर्मचारियों का रहा सहयोग

इस अवसर पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार सिंह, जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ. रचना श्रीवास्तव तथा क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी डॉ. शैलेंद्र कुमार ने आयुष मंत्री को बुके एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मंत्री के पीआरओ गौरव राठी, संतोष सैनी, अखिलेश यादव, सौरभ राय, जय विश्वकर्मा, राहुल पांडेय, प्रमोद राय, जितेंद्र, अंकुर उपाध्याय, दिनेश सिंह ‘दीनू’, अरुण पांडेय, आकाश सहित अनेक सहयोगियों की सक्रिय भूमिका रही। वहीं चिकित्सकीय सेवाओं में डॉ. रिचा लवानिया, डॉ. अरुण सिंह, डॉ. आशीष कुमार, डॉ. अनिल गुप्ता, डॉ. अजीत मुरलीधर सहित अन्य चिकित्सकों व कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

नववर्ष के अवसर पर आयोजित यह आयुष चिकित्सा शिविर श्रद्धालुओं के लिए एक सराहनीय जनसेवा पहल साबित हुआ, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *