Varanasi News : एयरपोर्ट पर यात्रियों में नोकझोंक, चार की मौत; पुलिस-प्रशासन अलर्ट

Varanasi News : वाराणसी में शनिवार को अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Babatpur Airport) पर उड़ानें लखनऊ डायवर्ट होने के बाद मुंबई और पुणे के यात्रियों में जमकर नोकझोंक हो गई। पुलिस और एयरपोर्ट प्रशासन ने स्थिति को किसी तरह संभाला।

एयरपोर्ट पर हंगामा

शनिवार रात तेज बारिश के चलते मुंबई और हैदराबाद से वाराणसी आने वाली इंडिगो की उड़ानें लखनऊ डायवर्ट कर दी गईं। इसके बाद यात्रियों ने गेट नंबर 5 और 6 पर हंगामा शुरू कर दिया। मुंबई के यात्रियों ने पुणे और हैदराबाद के यात्रियों को रोकने की कोशिश की। CISF और इंडिगो अधिकारियों ने यात्रियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन काफी देर तक विवाद चलता रहा।

सड़क हादसा: युवक की मौत

लंका थाना क्षेत्र के नुआव में सड़क पार करते समय भारी वाहन से कुचलकर रवि कुमार (25) की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और अज्ञात वाहन चालक पर केस दर्ज किया।

ट्रेन हादसे में मौत

चौबेपुर के राजवारी और औड़िहार रेलवे स्टेशन के बीच एक अज्ञात युवक ट्रेन की चपेट में आकर कट गया। वहीं, लिच्छवी एक्सप्रेस से गिरकर पैंट्री कार वेंडर सुनील की मौत हो गई। उसका शव गंगा पुल के नीचे से बरामद हुआ।

भदोही में पिटाई से मजदूर की मौत

भदोही में 300 रुपये की चोरी के शक में पिटाई से घायल मजदूर त्रिलोकी चौहान की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने थाने में हंगामा किया। पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की।

अन्य घटनाएं

  • वाराणसी-जौनपुर हाईवे पर लूट के दो आरोपी गिरफ्तार।
  • चोलापुर में घर में घुसकर मारपीट, CCTV में कैद।
  • 15 महीने बाद नाबालिग बरामद, आरोपी गिरफ्तार।
  • फास्ट फूड दुकान पर बीयर बिक्री, पांच हिरासत में।
  • महंत आवास से चोरी के मामले में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार।
  • पशु तस्करी और गैंगस्टर एक्ट में वांछित दो आरोपी गिरफ्तार।
  • पारिवारिक विवाद में तीन बेटों ने पिता को पीटा, केस दर्ज।
  • क्रिप्टो धोखाधड़ी में युवक के खाते से 90 हजार रुपये उड़े।
  • टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों और यात्रियों में मारपीट, तीन घायल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *