वाराणसी। Vanita Institute ऑफ फैशन एंड डिजाइन एवं Vanita Institute ऑफ होटल मैनेजमेंट के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को पहली बार “शक्ति रास” डांडिया इवनिंग का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम काशी अनाथालय एसोसिएशन के प्रांगण में संपन्न हुआ।

Vanita Institute की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम को उन महिलाओं को समर्पित किया गया, जो अपने जीवन का अधिकांश समय कार्य और जिम्मेदारियों को निभाने में लगाती हैं। आयोजन का उद्देश्य उनके सम्मान और प्रोत्साहन के लिए मंच उपलब्ध कराना था। कार्यक्रम में संस्थान की छात्राओं, अभिभावकों, महिला मित्रों और काशी अनाथालय की संवासिनियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर काशी अनाथालय एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विवेक कुमार, सचिव कुमार अग्रवाल, सह सचिव सुबोध अग्रवाल, संस्थान के संयोजक विनय कुमार जैन, प्राचार्या प्रीति अग्रवाल, कार्यक्रम की संयोजिका रागिनी सिंह और किशन तिवारी सहित सभी अध्यापिकाएं और स्टाफ मौजूद रहे।
