Uttar Pradesh Weather Alert : उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। सोमवार को पश्चिमी और तराई के कई जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक देखने को मिली। वहीं, आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ ने मंगलवार (10 सितंबर) को पूर्वी और तराई के 22 जिलों में बारिश और वज्रपात (Thunderstorm with Lightning) का अलर्ट जारी किया है।
वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 11 सितंबर से Monsoon Trough Line दोबारा उत्तर की ओर खिसकेगी। इसके चलते तराई क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।
इन जिलों में वज्रपात और गरज-चमक का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को इन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है:
सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर, अयोध्या और अंबेडकर नगर।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे वज्रपात और गरज-चमक के दौरान खुले स्थानों पर न जाएं। किसान, चरवाहे और ग्रामीण विशेष सतर्कता बरतें। साथ ही, मोबाइल फोन का इस्तेमाल खुले आसमान के नीचे करने से बचें।