US Iran Trade Warning: ईरान से कारोबार किया तो 25% टैरिफ, ट्रंप की धमकी से इन देशों पर मंडराया खतरा

US Iran Trade Warning : डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान से व्यापार करने वाले देशों पर 25% टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है। चीन, रूस, तुर्की और ब्राजील पर इसका सीधा असर पड़ सकता है। जानिए पूरी खबर।

US Iran Trade Warning: ईरान से व्यापार करने वालों पर अमेरिका का सख्त रुख

US Iran Trade Warning : अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कड़ा रुख अपनाया है। ट्रंप ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि जो भी देश ईरान के साथ व्यापार करेगा, उसे अमेरिका के साथ होने वाले हर व्यापार पर 25 प्रतिशत टैरिफ देना होगा। यह फैसला वैश्विक राजनीति और अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर बड़ा असर डाल सकता है। ट्रंप ने यह ऐलान अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर किया। उन्होंने लिखा कि यह नियम तुरंत प्रभाव से लागू होगा और इसमें किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी।

US Iran Trade Warning : किन देशों पर पड़ेगा सीधा असर?

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, कई ऐसे देश हैं जिनके ईरान के साथ मजबूत व्यापारिक संबंध हैं। इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं चीन, रूस,तुर्की और ब्राजील इन देशों को अब अमेरिका के साथ व्यापार करते समय भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। खासकर चीन और रूस, जो पहले से ही अमेरिकी प्रतिबंधों और टैरिफ का सामना कर रहे हैं, उनके लिए यह फैसला नई चुनौती बन सकता है।

US Iran Trade Warning : ट्रंप का दो टूक संदेश

ट्रंप ने कहा कि ईरान के साथ किसी भी तरह का आर्थिक सहयोग अमेरिका के हितों के खिलाफ माना जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह फैसला किसी दबाव या बातचीत के तहत नहीं बदला जाएगा। इससे पहले ट्रंप कई बार ईरान को लेकर सैन्य कार्रवाई की चेतावनी भी दे चुके हैं, खासकर तब जब ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों की मौत की खबरें सामने आई थीं।

US Iran Trade Warning : बातचीत अभी भी पहली पसंद: व्हाइट हाउस

हालांकि, व्हाइट हाउस ने यह भी साफ किया है कि अमेरिका की पहली प्राथमिकता अब भी बातचीत ही है। प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि सैन्य कार्रवाई एक विकल्प जरूर है, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप फिलहाल बातचीत के जरिए समाधान निकालना चाहते हैं। लेविट ने यह भी बताया कि ईरान की तरफ से अमेरिका को स्पष्ट और एक जैसे संदेश नहीं मिल रहे हैं**। सार्वजनिक बयान और अंदरूनी बातचीत में अंतर होने के कारण अमेरिका स्थिति को लेकर सतर्क है।

US Iran Trade Warning : ईरान में जारी हैं बड़े प्रदर्शन

ईरान इस समय गंभीर आंतरिक संकट से गुजर रहा है। बीते कुछ महीनों से देश में महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक बदहाली के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं। अब ये प्रदर्शन केवल आर्थिक मुद्दों तक सीमित नहीं रह गए हैं, बल्कि सरकार को हटाने की मांग तक पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही, मध्य पूर्व में ईरान का प्रभाव भी धीरे-धीरे कमजोर पड़ता नजर आ रहा है, जिससे अमेरिका को रणनीतिक बढ़त मिलने की उम्मीद है।

US Iran Trade Warning : वैश्विक अर्थव्यवस्था पर असर तय

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर ट्रंप की यह चेतावनी सख्ती से लागू होती है, तो इसका असर केवल ईरान तक सीमित नहीं रहेगा। वैश्विक व्यापार, तेल बाजार और अंतरराष्ट्रीय कूटनीति पर भी इसके दूरगामी प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *