Upcoming Marvel Movies 2026: मार्वल यूनिवर्स (Marvel Cinematic Universe) अपने फैंस के लिए अगले साल कई मेगा फिल्मों की लाइनअप लेकर आ रहा है. इन फिल्मों का बजट हजारों करोड़ रुपये का है और रिलीज होते ही ये इंडियन फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को सीधी टक्कर देंगी.
2026 मार्वल मूवी लाइनअप (Marvel 2026 Movie Lineup)
मार्वल की फिल्मों का जादू सिर्फ हॉलीवुड तक सीमित नहीं है बल्कि इंडिया में भी इनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार किया जाता है. आइए जानते हैं अगले साल रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों की लिस्ट–
- स्पाइडरमैन: ब्रांड न्यू डे (Spider-Man: Brand New Day) रिलीज डेट – 31 जुलाई 2026
स्टारकास्ट – टॉम हॉलैंड, जेनडया, सैडी सिंक
खासियत – इस फिल्म में पहली बार मिस्टर नेगेटिव और जैकपॉट जैसे नए कैरेक्टर्स दिखेंगे. - एवेंजर्स डूम्सडे (Avengers: Doomsday) रिलीज डेट – 16 दिसंबर 2026
स्टारकास्ट – पेड्रो पास्कल, रॉबर्ट डाउनी जूनियर, फ्लोरेंस पुग
कहानी – मल्टीवर्स टकराव पर आधारित जहां डॉक्टर डूम ब्रह्मांडों को आपस में भिड़ाकर नई दुनिया बनाने की कोशिश करता है. - स्पाइडरमैन: बियोंड स्पाइडर वर्स (Spider-Man: Beyond the Spider-Verse)
रिलीज डेट – 4 जून 2027
स्टारकास्ट – शमीक मूर, हैली स्टेनफेल्ड, ऑस्कर इसाक
खासियत – स्पाइडरवर्स फ्रेंचाइजी की अब तक की सबसे महंगी एनिमेटेड फिल्म.
- एवेंजर्स: सीक्रेट वॉर्स (Avengers: Secret Wars)
रिलीज डेट – 17 दिसंबर 2027
कहानी – एवेंजर्स डूम्सडे के बाद की कहानी, इस बार भी डॉक्टर डूम मेन विलेन होगा.
- ब्लैक पैंथर 3 (Black Panther 3) डायरेक्टर – रयान कुगलर
कहानी – वकंडा फॉरएवर की घटनाओं के बाद क्वीन शूरी के शासनकाल पर आधारित.
रिलीज डेट – फिलहाल तय नहीं.
इंडियन फिल्मों पर मार्वल फिल्मों का असर
मार्वल की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर वर्चस्व पहले भी देखा जा चुका है. एवेंजर्स: एंडगेम जैसी फिल्मों ने इंडिया में हजारों करोड़ की कमाई की थी. ऐसे में जब 2026 और 2027 में ये मेगा फिल्में रिलीज होंगी तो इंडियन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर हर पाई के लिए तरसना पड़ सकता है.