UP Monsoon Update : उत्तर प्रदेश में मानसून फिलहाल कमजोर पड़ गया है और इसकी सक्रियता दक्षिण की ओर शिफ्ट हो गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, यूपी में अगले तीन से चार दिनों तक बारिश की संभावना बेहद कम है। राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में धूप और उमस का असर देखने को मिल रहा है। तापमान में बढ़ोतरी के कारण दिन और रात दोनों में गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। हालांकि, पश्चिमी यूपी के तराई इलाकों में हल्की बारिश और बौछार पड़ने के आसार बने हुए हैं।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव क्षेत्र अब दक्षिणी ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश तट की ओर खिसक गया है। इसी वजह से उत्तर प्रदेश में मानसून कमजोर हुआ है।
वहीं राजस्थान में IMD ने भारी बारिश की संभावना जताई है। उदयपुर और जोधपुर संभाग में अगले 4-5 दिनों तक मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा जयपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर और बीकानेर में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार हैं।
ओडिशा और आंध्र प्रदेश में कम दबाव के कारण कई जिलों में भारी बारिश हुई है। मलकानगिरी और कोरापुट जिलों में भूस्खलन और सड़कों पर जलभराव से जनजीवन प्रभावित हुआ है। मलकानगिरी जिले के एमवी-96 गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग-326 पर पानी पुल के ऊपर से बहने लगा, जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई।