UP Cabinet Meeting : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में हुई यूपी कैबिनेट बैठक में कुल 37 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इनमें छात्रों को टैबलेट देने और महिलाओं को रजिस्ट्री में स्टांप शुल्क में छूट देने जैसे जनहितकारी निर्णय शामिल हैं।
बैठक में सरकार ने फैसला लिया कि छात्रों को डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से टैबलेट वितरित किए जाएंगे। इससे लाखों विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई में मदद मिलेगी।
इसके साथ ही महिलाओं को प्रोत्साहित करने और उनकी संपत्ति पर अधिकार को बढ़ावा देने के लिए रजिस्ट्री में बड़ी राहत दी गई है। अब महिलाओं के नाम पर एक करोड़ रुपये तक की संपत्ति की रजिस्ट्री कराने पर एक प्रतिशत स्टांप शुल्क की छूट दी जाएगी। यह छूट अधिकतम 10 लाख रुपये तक सीमित होगी।
राज्य सरकार के इस कदम को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा फैसला माना जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार की मंशा है कि डिजिटल इंडिया और महिला स्वावलंबन के लक्ष्य को मजबूती मिले।
बैठक में पारित अन्य प्रस्तावों में विभिन्न विभागों से जुड़े विकास कार्यों, बुनियादी ढांचे के विस्तार और जनकल्याण से जुड़े फैसले शामिल हैं।