UP Accident News: उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले में बुधवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन मोड़ पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और सवार कई मीटर दूर जाकर गिरे।
मृतकों और घायलों की पहचान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे में सरायमीर थाना क्षेत्र के कौरा गहनी गांव निवासी सैफ (16) और कसारु (18) की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार गगन (20) और अभिषेक (20), निवासी सहनू डीह, थाना बरदह गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों घायलों को पहले बरदह स्वास्थ्य केंद्र और फिर जौनपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान अभिषेक की भी मौत हो गई। वहीं, एक अन्य बाइक सवार राशिद को हल्की चोटें आईं और प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।
हादसे के बाद मचा कोहराम
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे मार्टीनगंज चौकी इंचार्ज पंकज सिंह और दीदारगंज थाने की टीम ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने हादसे की पुष्टि की और बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
हेलमेट न पहनने से बढ़ी जानलेवा चोटें
जांच में सामने आया है कि दोनों बाइकों पर सवार युवक हेलमेट नहीं पहने थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यदि हेलमेट का इस्तेमाल किया गया होता तो शायद मौतों को रोका जा सकता था। हादसे के बाद गांव और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
यह सड़क हादसा सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी और ओवरलोडिंग (तीन सवारियों) के खतरनाक परिणामों को दर्शाता है। पुलिस जांच में जुटी हुई है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।