CRIME IN BLLIA : उत्तर प्रदेश राज्य के बलिया के एक गांव में एक नाबालिग दलित लड़की के साथ 4 युवकों द्वारा दुष्कर्म कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक लड़की के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही चार युवकों के खिलाफ दुष्कर्म व हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. यह मामला नरही थाना क्षेत्र के एक गांव का है.
मृतक लड़की के पिता के अनुसार दस माह पहले मेरी बहु के साथ आरोपी युवकों ने छेड़खानी किया था, जिसका मुकदमा दर्ज हुआ था. उस मुकदमें में मेरी एकलौती पुत्री चश्मदीद गवाह थी. इसको लेकर आरोपी युवक कई बार जान से मारने की धमकी दे रहे थे. पब मैं बाहर से घर आया तो लड़की का शव लटका पाया. आरोपियों ने दुष्कर्म कर मेरी बेटी को फांसी पर लटका दिया.
सख्त कार्रवाई की मांग की
घटना की सूचना पर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष के साथ सैकड़ो समर्थक मृतक लड़की के घर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साथ साथ दोषी पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने उंचाधिकारियों से बात की और कि इतनी बड़ी घटना हो जाने के बावजूद परिवार की \ सुरक्षा के लिए एक होमगार्ड तक तैनात नहीं है.
घटना की सूचना पर समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय विधायक संग्राम सिंह यादव भी पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंच गए. सपा विधायक ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर पुलिस को चेतावनी दिया है कि पीड़ित को न्याय नही मिला तो हम इसके लिए आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
पुलिस की कार्रवाई शुरू
इस मामले में एएसपी बलिया कृपा शंकर ने इस घटना के बताया कि बलिया जनपद के नरही थाना क्षेत्र में 4 जुलाई को डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम टुटुवारी की एक युवती (उम्र लगभग 14 वर्ष) अपने घर की झोपड़ी में साड़ी के फंदे में लटकी हुई है. पुलिस ने वहां पहुंचकर शव उतारा और पोस्टमार्टम को भेज दिया . उसके परिजनों से तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है.