UNION CABINET MEETING : मोदी कैबिनेट के चार बड़े फैसले, नई खेल नीति को मंजूरी, तमिलनाडु को 4-लेन हाइवे का तोहफा

NEW DELHI : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में देश के विकास और युवाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से चार अहम फैसले लिए गए। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि खेल नीति, रोजगार प्रोत्साहन योजना, अनुसंधान एवं नवाचार स्कीम और तमिलनाडु में एक बड़े हाईवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है।

तमिलनाडु को मिली सौगात:

कैबिनेट ने परमाकुड़ी से रामनाथपुरम तक 46.7 किमी लंबे नेशनल हाईवे को 4 लेन करने की योजना को हरी झंडी दी। इस परियोजना पर 1,853 करोड़ रुपये खर्च होंगे। coastal क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही इस मांग को पूरा करने से पंबन ब्रिज की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और क्षेत्रीय विकास को बल मिलेगा।

रोजगार को बढ़ावा देने के लिए ईएलआई योजना:

सरकार ने एंप्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव (ELI) स्कीम को मंजूरी दी, जिसका लक्ष्य आगामी दो वर्षों में 3.5 करोड़ नई नौकरियों का सृजन है। इस योजना के तहत 99,446 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यह योजना दो भागों में लागू होगी— एक नई नौकरी पाने वालों के लिए वेतन सहयोग और दूसरा स्थायी रोजगार देने वाले नियोक्ताओं के लिए प्रोत्साहन।

रिसर्च एंड इनोवेशन स्कीम:

राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन (NRF) द्वारा तैयार की गई नई योजना को भी मंजूरी दी गई है, जो इजरायल, अमेरिका, सिंगापुर और जर्मनी जैसे देशों की रिसर्च संरचनाओं पर आधारित है। इसका उद्देश्य भारत में रिसर्च इकोसिस्टम को मजबूत करना और इनोवेशन को प्रोत्साहित करना है।

नई राष्ट्रीय खेल नीति मंजूर :

देश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के उद्देश्य से कैबिनेट ने नई National Sports Policy को भी मंजूरी दे दी है। इसका उद्देश्य जमीनी स्तर से लेकर ओलंपिक स्तर तक भारत को खेल महाशक्ति बनाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *