Ukraine diesel ban India : यूक्रेन ने भारत से डीजल खरीद पर लगाई रोक, 1 अक्टूबर से लागू होगा फैसला

Ukraine diesel ban India : रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच ऊर्जा संकट गहराता जा रहा है। इसी कड़ी में यूक्रेन ने भारत से डीजल की खरीद पर रोक लगाने का ऐलान किया है। यह फैसला 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगा।

न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, यूक्रेन की प्रमुख एनर्जी कंसल्टेंसी एनकोर (Enkorr) ने कहा है कि भारत अपने कच्चे तेल का बड़ा हिस्सा रूस से आयात करता है। इसी वजह से भारत से आने वाले डीजल पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है।

एनकोर ने बताया कि यूक्रेनी सुरक्षा एजेंसियों ने आदेश दिया है कि भारत से आने वाली हर डीजल खेप की जांच की जाए, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसमें रूसी कंपोनेंट शामिल है या नहीं।

इससे पहले कंसल्टेंसी A-95 ने खुलासा किया था कि इस साल गर्मियों में यूक्रेन की एक बड़ी रिफाइनरी खराब हो गई थी, जिसके चलते यूक्रेन ने भारत से डीजल खरीदकर सप्लाई की कमी पूरी की। यहां तक कि यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय ने भी भारत से कुछ डीजल खरीदा था, क्योंकि वह सोवियत मानकों पर खरा उतरता था।

यूक्रेन का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब अमेरिका और नाटो देश पहले से ही रूस से भारत के बढ़ते तेल आयात पर सवाल उठा रहे हैं। माना जा रहा है कि इस कदम का असर भारत-यूक्रेन व्यापारिक रिश्तों पर भी पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *