UAE GOLDEN VISA पर फैली अफवाहों पर ब्रेक : 23 लाख में नहीं मिलेगा आजीवन वीजा, UAE सरकार ने दी सफाई

UAE GOLDEN VISA : दुबई में रहने और काम करने के इच्छुक लोगों के बीच एक खबर तेजी से वायरल हो रही थी कि केवल ₹23 लाख (100,000 दिरहम) में भारतीय और बांग्लादेशी नागरिकों को आजीवन के लिए UAE Golden Visa दिया जा रहा है। लेकिन अब इस दावे पर UAE सरकार की ओर से बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें इन सभी खबरों को पूरी तरह से झूठा और भ्रामक बताया गया है।

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की आधिकारिक संस्था Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs and Port Security (ICP) ने स्पष्ट किया है कि UAE Golden Visa केवल आधिकारिक सरकारी प्लेटफॉर्म के माध्यम से ही जारी किया जाता है। किसी भी निजी एजेंसी या व्यक्ति के जरिए गोल्डन वीजा की गारंटी देना पूरी तरह से अस्वीकार्य और अवैध है।

इस अफवाह के केंद्र में एक प्राइवेट कंपनी रियाद ग्रुप का नाम आया था, जिसके बारे में कहा गया कि वह ₹23 लाख में गोल्डन वीजा दिलवाने का दावा कर रही थी। लेकिन अब इस कंपनी ने भी अपनी गलती स्वीकार कर ली है। रियाद ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर रियाद कमाल अयूब के कथनों को गलत बताते हुए कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि उनके बयान से लोगों में भ्रम फैला और अब वे गोल्डन वीजा से संबंधित कोई भी सेवा नहीं देंगे।

UAE सरकार ने लोगों से अपील की है कि गोल्डन वीजा से जुड़ी सभी जानकारी केवल आधिकारिक सरकारी पोर्टल्स से ही प्राप्त करें और किसी भी निजी एजेंसी या व्यक्ति के झांसे में न आएं। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है।

गोल्डन वीजा के लिए पात्रता, प्रोसेस और शुल्क पूरी तरह पारदर्शी और निर्धारित हैं जिसे केवल UAE सरकार के माध्यम से ही पूरा किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *