दवाओं पर 200% टैरिफ लगाने की तैयारी में ट्रंप प्रशासन, बढ़ सकती है अमेरिकियों की मुश्किलें

दवाओं पर महंगे टैरिफ से बढ़ेगा बोझ

Trump Tariffs on Pharmaceuticals : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक बार फिर से कड़े आर्थिक कदम उठाने की तैयारी में हैं। इस बार उनका निशाना फार्मास्युटिकल सेक्टर है। समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन ने आयातित दवाओं पर 200% तक टैरिफ (Trump Tariffs on Pharmaceuticals) लगाने का प्रस्ताव दिया है।

क्यों चिंता में अमेरिकी लोग ?

विशेषज्ञों का मानना है कि इस फैसले से दो बड़ी समस्याएं सामने आ सकती हैं:

  1. दवाओं की कमी (Drug Shortage) – सप्लाई चेन प्रभावित होगी और बाजार में दवाओं की उपलब्धता घट सकती है।
  2. दामों में बढ़ोतरी (Rising Drug Prices) – टैरिफ की वजह से कई कंपनियां पहले ही दवाओं के दाम बढ़ा चुकी हैं।

ट्रंप प्रशासन का कहना है कि यह कदम Trade Expansion Act 1962 की सेक्शन 232 के तहत उठाया जा रहा है। उनका दावा है कि घरेलू स्तर पर उत्पादन बढ़ाना जरूरी है ताकि कोविड-19 जैसी स्थिति में अमेरिका पूरी तरह आत्मनिर्भर रह सके।

कब लागू होंगे टैरिफ ?

व्हाइट हाउस की तरफ से सुझाव दिया गया है कि नए टैरिफ को लागू करने में करीब 1.5 साल लग सकते हैं। जेफरीज के विश्लेषक डेविड विंडले का कहना है कि यह फैसला 2026 के अंत या 2027 से पहले लागू नहीं होगा। अल्पकाल में दवाओं की कमी और महंगाई बढ़ सकती है, जबकि लंबे समय में इसका असर लागत और आपूर्ति दोनों पर पड़ेगा।

ट्रंप के इन कदमों से जहां अमेरिका की फार्मा इंडस्ट्री पर बड़ा असर पड़ेगा, वहीं आम जनता को दवाएं महंगी मिलने लगेंगी। सवाल यह है कि क्या घरेलू उत्पादन इतनी जल्दी इस कमी को पूरा कर पाएगा या फिर आम अमेरिकियों को आने वाले सालों में महंगी दवाओं का सामना करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *