TRUMP TARIFFS, WASHINGTON : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वैश्विक व्यापार जगत में हलचल मचा दी है। उन्होंने शनिवार को ऐलान किया कि अमेरिका 1 अगस्त 2025 से मेक्सिको और यूरोपीय संघ से आने वाले सभी सामानों पर 30 प्रतिशत TARIFFS (आयात शुल्क) लगाएगा। ट्रंप ने यह घोषणा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर की, जहां उन्होंने मेक्सिको और यूरोपीय संघ को भेजे गए औपचारिक TARIFFS पत्रों को सार्वजनिक किया।
ट्रंप ने अपने पत्र में दावा किया कि यह निर्णय अमेरिका की आर्थिक सुरक्षा और फेंटेनाइल संकट जैसे गंभीर मुद्दों से निपटने के लिए लिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मेक्सिकन ड्रग कार्टेल अमेरिका में मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल हैं और मेक्सिकन सरकार इस पर प्रभावी नियंत्रण नहीं रख पा रही है।
यूरोपीय संघ को लेकर ट्रंप ने कहा कि 30 प्रतिशत TARIFFS व्यापार घाटे की खाई को पाटने के लिए एक “न्यूनतम कदम” है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि यूरोपीय कंपनियां अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स लगाती हैं, तो उन्हें इन टैरिफ से छूट मिल सकती है।
ट्रंप के TARIFFS फैसले से अमेरिका, मेक्सिको और यूरोप के बीच व्यापारिक संबंधों में तनाव की आशंका बढ़ गई है। विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला को प्रभावित कर सकता है और व्यापार युद्ध की संभावनाओं को हवा दे सकता है।