ट्रंप का टैरिफ टेररिज्म : भारत ने US पर लगाया ब्रेक, हथियार डील और राजनाथ सिंह का दौरा रद्द
Trump Tariff Leads to Cancellation of India Defense Deal : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ के जवाब में भारत सरकार ने बड़ा और कड़ा फैसला लिया है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने अमेरिका से किए जाने वाले करीब 3.6 अरब डॉलर के रक्षा सौदे को फिलहाल के लिए ठंडे बस्ते में डाल दिया है। साथ ही, भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आगामी अमेरिका दौरा भी रद्द कर दिया गया है।
हथियार और एयरक्राफ्ट की डील पर ब्रेक
सूत्रों के मुताबिक, यह डील अमेरिका की दिग्गज कंपनियों से की जानी थी, जिसमें शामिल थे:
जनरल डायनमिक्स के Stryker Combat Vehicles
Javelin एंटी-टैंक मिसाइलें
6 Boeing P8I टोही विमान (भारतीय नौसेना के लिए)
यह डील भारत की रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने के लिए की जा रही थी, लेकिन टैरिफ टेररिज्म के चलते इस पर रोक लगा दी गई है।
राजनीतिक संकेत: ट्रेड वार का असर रक्षा क्षेत्र तक
भारत ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब अमेरिका द्वारा टैरिफ लगाने पर कई देश विरोध जता चुके हैं। भारत ने भी कड़ा संदेश देते हुए अमेरिका को यह दिखा दिया है कि वह एकतरफा आर्थिक दबाव में नहीं झुकेगा।
राजनाथ सिंह का अमेरिका दौरा रद्द
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का अमेरिका दौरा अगस्त के अंत में प्रस्तावित था। इस दौरे पर भारत और अमेरिका के बीच कई रणनीतिक और सैन्य सहयोग समझौतों पर बातचीत होनी थी, लेकिन अब यह दौरा रद्द कर दिया गया है।
रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया गया कि ट्रंप के टैरिफ के बाद सरकार के उच्च स्तर पर समीक्षा की गई और निर्णय लिया गया कि ऐसे माहौल में रक्षा सौदे को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता।
क्या भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी कमजोर हो रही है ?
हाल के वर्षों में भारत और अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग में जबरदस्त तेजी आई थी। लेकिन अब टैरिफ विवाद ने इस साझेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यह विवाद और बढ़ा, तो इसके रणनीतिक और कूटनीतिक परिणाम हो सकते हैं।
भारत ने यह साफ कर दिया है कि यदि अमेरिका दबाव की नीति अपनाएगा, तो उसके आर्थिक और रणनीतिक रिश्तों पर असर पड़ेगा। ट्रंप का टैरिफ टेररिज्म अब सिर्फ व्यापार का मुद्दा नहीं रहा, यह सुरक्षा और सहयोग की दिशा भी तय करेगा।